कहाँ हो तुम चले आओ मोहब्बत का तक़ाज़ा है
    ग़म-ए-दुनिया से घबरा कर तुम्हें दिल ने पुकारा है

    तुम्हारी बे-रुख़ी इक दिन हमारी जान ले लेगी
    क़सम तुम को ज़रा सोचो कि दस्तूर-ए-वफ़ा क्या है

    न जाने किस लिए दुनिया की नज़रें फिर गईं हम से
    तुम्हें देखा तुम्हें चाहा क़ुसूर इस के सिवा क्या है

    न है फ़रियाद होंटों पर न आँखों में कोई आँसू
    ज़माने से मिला जो ग़म उसे गीतों में गाया है
    Read Full
    Behzad Lakhnavi
    1 Like
    दीवाना बनाना है तो दीवाना बना दे
    वर्ना कहीं तक़दीर तमाशा न बना दे

    ऐ देखने वालो मुझे हँस हँस के न देखो
    तुम को भी मोहब्बत कहीं मुझ सा न बना दे

    मैं ढूँढ रहा हूँ मिरी वो शम्अ कहाँ है
    जो बज़्म की हर चीज़ को परवाना बना दे

    आख़िर कोई सूरत भी तो हो ख़ाना-ए-दिल की
    काबा नहीं बनता है तो बुत-ख़ाना बना दे

    'बहज़ाद' हर इक गाम पे इक सज्दा-ए-मस्ती
    हर ज़र्रे को संग-ए-दर-ए-जानाना बना दे
    Read Full
    Behzad Lakhnavi
    31 Likes
    तुझ पर मिरी मोहब्बत क़ुर्बान हो न जाए
    ये कुफ़्र बढ़ते बढ़ते ईमान हो न जाए

    अल्लाह री बे-नक़ाबी उस जान-ए-मुद्दआ की
    मेरी निगाह-ए-हसरत हैरान हो न जाए

    मेरी तरफ़ न देखो अपनी नज़र को रोको
    दुनिया-ए-आशिक़ी में हैजान हो न जाए

    पलकों पे रुक गया है आ कर जो एक आँसू
    ये क़तरा बढ़ते बढ़ते तूफ़ान हो न जाए

    हद्द-ए-सितम तो है भी हद्द-ए-वफ़ा नहीं है
    ज़ालिम तिरा सितम भी एहसान हो न जाए

    होती नहीं है वक़अत होती नहीं है इज़्ज़त
    जब तक कि कोई इंसाँ इंसान हो न जाए

    उस वक़्त तक मुकम्मल होता नहीं है कोई
    जब तक कि ख़ुद को अपनी पहचान हो न जाए

    'बहज़ाद' इस लिए मैं कहता नहीं हूँ दिल की
    डरता हूँ सुन के दुनिया हैरान हो न जाए
    Read Full
    Behzad Lakhnavi
    0 Likes
    क्या ये भी मैं बतला दूँ तू कौन है मैं क्या हूँ
    तू जान-ए-तमाशा है मैं महव-ए-तमाशा हूँ

    तू बाइस-ए-हस्ती है मैं हासिल-ए-हस्ती हूँ
    तू ख़ालिक़-उल्फ़त है और मैं तिरा बंदा हूँ

    जब तक न मिला था तू ऐ फ़ित्ना-ए-दो-आलम
    जब दर्द से ग़ाफ़िल था अब दर्द की दुनिया हूँ

    कुछ फ़र्क़ नहीं तुझ में और मुझ में कोई लेकिन
    तू और किसी का है बेदर्द मैं तेरा हूँ

    मुद्दत हुई खो बैठा सरमाया-ए-तस्कीं मैं
    अब तो तिरी फ़ुर्क़त में दिन रात तड़पता हूँ

    अरमान नहीं कोई गो दिल में मिरे लेकिन
    अल्लाह री मजबूरी मजबूर-ए-तमन्ना हूँ

    'बहज़ाद'-ए-हज़ीं मुझ पर इक कैफ़ सा तारी है
    अब ये मिरा आलम है हँसता हूँ न रोता हूँ
    Read Full
    Behzad Lakhnavi
    0 Likes
    ऐ जज़्बा-ए-दिल गर मैं चाहूँ हर चीज़ मुक़ाबिल आ जाए
    मंज़िल के लिए दो गाम चलूँ और सामने मंज़िल आ जाए

    ऐ दिल की लगी चल यूँही सही चलता तो हूँ उन की महफ़िल में
    उस वक़्त मुझे चौंका देना जब रंग पे महफ़िल आ जाए

    ऐ रहबर-ए-कामिल चलने को तय्यार तो हूँ पर याद रहे
    उस वक़्त मुझे भटका देना जब सामने मंज़िल आ जाए

    हाँ याद मुझे तुम कर लेना आवाज़ मुझे तुम दे लेना
    इस राह-ए-मोहब्बत में कोई दरपेश जो मुश्किल आ जाए

    अब क्यूँ ढूँडूँ वो चश्म-ए-करम होने दे सितम बाला-ए-सितम
    मैं चाहता हूँ ऐ जज़्बा-ए-ग़म मुश्किल पस-ए-मुश्किल आ जाए

    इस जज़्बा-ए-दिल के बारे में इक मशवरा तुम से लेता हूँ
    उस वक़्त मुझे क्या लाज़िम है जब तुझ पे मिरा दिल आ जाए

    ऐ बर्क़-ए-तजल्ली कौंध ज़रा क्या मुझ को भी मूसा समझा है
    मैं तूर नहीं जो जल जाऊँ जो चाहे मुक़ाबिल आ जाए

    कश्ती को ख़ुदा पर छोड़ भी दे कश्ती का ख़ुदा ख़ुद हाफ़िज़ है
    मुश्किल तो नहीं इन मौजों में बहता हुआ साहिल आ जाए
    Read Full
    Behzad Lakhnavi
    0 Likes
    ऐ दिल की ख़लिश चल यूँही सही चलता तो हूँ उन की महफ़िल में
    उस वक़्त मुझे चौंका देना जब रंग पे महफ़िल आ जाए
    Behzad Lakhnavi
    21 Likes
    ऐ जज़्बा-ए-दिल गर मैं चाहूँ हर चीज़ मुक़ाबिल आ जाए
    मंज़िल के लिए दो गाम चलूँ और सामने मंज़िल आ जाए
    Behzad Lakhnavi
    20 Likes
    आता है जो तूफ़ाँ आने दे कश्ती का ख़ुदा ख़ुद हाफ़िज़ है
    मुमकिन है कि उठती लहरों में बहता हुआ साहिल आ जाए
    Behzad Lakhnavi
    34 Likes
    वफ़ाओं के बदले जफ़ा कर रहे हैं
    मैं क्या कर रहा हूँ वो क्या कर रहे हैं
    Behzad Lakhnavi
    24 Likes
    मसरूर भी हूं ख़ुश भी हूं लेकिन ख़ुशी नहीं
    तेरे बग़ैर ज़ीस्त तो है ज़िंदगी नहीं

    मैं दर्द-ए-आशिक़ी को समझता हूं जान-ओ-रूह
    कम्बख़्त वो भी दिल में कभी है कभी नहीं

    ला ग़म ही डाल दे मिरे दस्त-ए-सवाल में
    मैं क्या करूं ख़ुशी को जो तेरी ख़ुशी नहीं

    कुछ देर और रहने दे ख़ुद्दारी-ए-जुनूं
    दामन तो चाक होना है लेकिन अभी नहीं

    साक़ी निगाह-ए-नाज़ से लिल्लाह काम ले
    सौ जाम पी चुका हूं मगर बे-ख़ुदी नहीं

    रखनी पड़ेगी तुम को तही-दामनी की लाज
    मुझ को कमी ज़रूर है तुम को कमी नहीं

    'बहज़ाद' साफ़ साफ़ मैं कहता हूं हाल-ए-दिल
    शर्मिंदा-ए-कमाल मिरी शायरी नहीं
    Read Full
    Behzad Lakhnavi
    0 Likes

Top 10 of Similar Writers