Tajdeed Qaiser

Top 10 of Tajdeed Qaiser

    कैसे मुम्किन था तुझे दिल से भुलाए जाते
    हक़ यही था कि तेरे नाज़ उठाए जाते

    ज़िन्दगी रास्ता देती नहीं आसानी से
    हम-सफ़र यूँ ही नहीं दोस्त बनाए जाते

    तेरी ख़ातिर तो हम अपनों से भी लड़ बैठे थे
    ख़्वाब दीवार से कैसे न लगाए जाते

    देखते हम भी कि किस किस की तलब है दुनिया
    जितने क़ैदी थे सभी सामने लाए जाते

    आज़माना ही तुझे होता अगर मेरी जान
    रास्ता दे के मसाइल न बताए जाते

    पहले हम रूह की दीवार गिराते और फिर
    राह में तेरी कई जाल बिछाए जाते

    फ़ासला रखते मगर इतना कि साँस आती रहे
    तेरी क़ुर्बत में कई फूल खिलाए जाते
    Read Full
    Tajdeed Qaiser
    5 Likes
    जो तेरी बाँहों में हँसती रही है खेली है
    वो लड़की राज़ नहीं है कोई पहेली है

    हाँ मेरा हाथ पकड़ कर झटक दिया उसने
    सहारा दे के बताया कि तू अकेली है
    Read Full
    Tajdeed Qaiser
    58 Likes
    मैंने बस इतना पूछा था क्या देखते हो भला
    मैंने ये कब कहा था मुझे देखना छोड़ दो

    गीली मिट्टी की ख़ुशबू मुझे सोने देती नहीं
    मेरे बालों में तुम उँगलियाँ फेरना छोड़ दो
    Read Full
    Tajdeed Qaiser
    75 Likes
    मुझको फिर से हसीन लगने लगी
    उसने इस तरह पेश की दुनिया

    मुझको अपनी समझ नहीं आती
    और ऊपर से ये तेरी दुनिया
    Read Full
    Tajdeed Qaiser
    52 Likes
    हमारी छोटी सी एक ख़्वाहिश क़ुबूल कर ले
    फिर उसके बदले में जो भी चाहे वसूल कर ले

    जिसे भी चाहे बिठाए सर पे घुमाए दुनिया
    जिसे भी चाहे तू अपने पैरों की धूल कर ले

    वहाँ तू ख़्वाहिश की बारगाह में झुका हुआ था
    यहाँ मुहब्बत के ज़ाविए को असूल कर ले

    अभी तुझे दीन दुनियादारी कहाँ पता है
    अभी तो कुछ भी नहीं गया कोई भूल कर ले
    Read Full
    Tajdeed Qaiser
    11 Likes
    इसीलिए तो यहाँ रतजगा ज़ियादा है
    कि मेरे ख़्वाब में वो जागता ज़ियादा है

    मुझे तो दूर से आदत है उसको तकने की
    सो उसका एक नज़र देखना ज़ियादा है

    उसे तमीज़ भी तो होनी चाहिए थी फिर
    अगर वो आप से लिखा पढ़ा ज़ियादा है

    मैं हर किसी पे बहुत ऐतिबार करती हूँ
    ख़ुशी की बात है पर सानेहा ज़ियादा है
    Read Full
    Tajdeed Qaiser
    14 Likes
    सुकून तुम से मेरा इत्मिनान तुम से है
    हसीन शख़्स मेरा कुल जहान तुम से है

    तुम्हारा लम्स मुझे बेशुमार करता है
    मेरी निग़ाह है तुम से उड़ान तुम से है

    मैं राज़-ए-इश्क़ बयाँ कर नहीं सकी अब तक
    यही ख़बर है ज़मान-ओ-मकान तुम से है

    कहीं मैं होश जो खो दूँ तो सामने आना
    बिखर के देखा है मेरा धियान तुम से है

    जो तुम नहीं तो करें किस पे बात हम 'तजदीद'
    कि अपनी ख़ामुशी अपना बयान तुम से है
    Read Full
    Tajdeed Qaiser
    8 Likes
    तेरी तस्वीर अगर बनाते हम
    तेरे बारे में क्या बताते हम

    ढूँढना है उसे अंधेरे में
    और दिया भी नही बनाते हम
    Read Full
    Tajdeed Qaiser
    51 Likes
    उसको ज़िद से तो अच्छा नहीं रोकना छोड़ दो
    उसकी मर्ज़ी है तुम उसपे ये फ़ैसला छोड़ दो

    मैंने बस इतना पूछा था क्या देखते हो भला
    मैंने ये कब कहा था मुझे देखना छोड़ दो

    तुम मिलोगे नहीं तो मैं जीते जी मर जाऊँगी
    बा-ख़ुदा ऐसी ख़ुशफ़हमियाँ पालना छोड़ दो

    मेरी आँखों पे पट्टी बँधी है बँधी रहने दो
    उसके बारे में तुम भी बुरा सोचना छोड़ दो

    गीली मिट्टी की ख़ुशबू मुझे सोने देती नहीं
    मेरे बालों में तुम उँगलियाँ फेरना छोड़ दो
    Read Full
    Tajdeed Qaiser
    15 Likes
    मैंने बस इतना पूछा था क्या देखते हो भला
    मैंने ये कब कहा था मुझे देखना छोड़ दो
    Tajdeed Qaiser
    67 Likes

Top 10 of Similar Writers