Zia Mazkoor

Top 10 of Zia Mazkoor

    आपका काम हो गया साहब
    लाश दरिया में फेंक दी मैंने
    Zia Mazkoor
    17 Likes
    इस वक़्त मुझे जितनी ज़रूरत है तुम्हारी 
    लड़ते भी रहोगे तो मोहब्बत है तुम्हारी
    Zia Mazkoor
    57 Likes
    ये उसकी मोहब्बत है कि रुकता है तेरे पास
    वरना तेरी दौलत के सिवा क्या है तेरे पास
    Zia Mazkoor
    86 Likes
    एक नज़र देखते तो जाओ मुझे
    कब कहा है गले लगाओ मुझे

    तुमको नुस्खा भी लिख के दे दूंगा
    ज़ख्म तो ठीक से दिखाओ मुझे
    Read Full
    Zia Mazkoor
    92 Likes
    हम को नीचे उतार लेंगे लोग
    इश्क़ लटका रहेगा पंखे से
    Zia Mazkoor
    211 Likes
    वक़्त ही कम था फ़ैसले के लिए
    वर्ना मैं आता मशवरे के लिए

    तुम को अच्छे लगे तो तुम रख लो
    फूल तोड़े थे बेचने के लिए

    घंटों ख़ामोश रहना पड़ता है
    आप के साथ बोलने के लिए

    सैकड़ों कुंडियाँ लगा रहा हूँ
    चंद बटनों को खोलने के लिए

    एक दीवार बाग़ से पहले
    इक दुपट्टा खुले गले के लिए

    तर्क अपनी फ़लाह कर दी है
    और क्या हो मुआशरे के लिए

    लोग आयात पढ़ के सोते हैं
    आप के ख़्वाब देखने के लिए

    अब मैं रस्ते में लेट जाऊँ क्या
    जाने वालों को रोकने के लिए
    Read Full
    Zia Mazkoor
    23 Likes
    तुम ने भी उन से ही मिलना होता है
    जिन लोगों से मेरा झगड़ा होता है

    उस के गाँव की एक निशानी ये भी है
    हर नलके का पानी मीठा होता है

    मैं उस शख़्स से थोड़ा आगे चलता हूँ
    जिस का मैं ने पीछा करना होता है

    बस हल्की सी ठोकर मारनी पड़ती है
    हर पत्थर के अंदर चश्मा होता है

    तुम मेरी दुनिया में बिल्कुल ऐसे हो
    ताश में जैसे हुकुम का इक्का होता है

    कितने सूखे पेड़ बचा सकते हैं हम
    हर जंगल में लक्कड़हारा होता है
    Read Full
    Zia Mazkoor
    25 Likes
    अब बस उसके दिल के अंदर दाखिल होना बाकी है
    छह दरवाजे़ छोड़ चुका हूं एक दरवाज़ा बाकी है

    दौलत शोहरत बीवी बच्चे अच्छा घर और अच्छे दोस्त
    कुछ तो है जो इनके बाद भी हासिल करना बाक़ी है

    मैं बरसों से खोल रहा हूं एक औरत की साड़ी को
    आधी दुनिया घूम चुका हूं आधी दुनिया बाकी है

    कभी-कभी तो दिल करता है चलती रेल से कूद पड़ूॅं
    फिर कहता हूॅं पागल अब तो थोड़ा रस्ता बाक़ी है

    उसकी खातिर बाजारों में भीड़ भी है और रोनक भी
    मैं गुम होने वाला हूं बस हाथ छुड़ाना बाकी है
    Read Full
    Zia Mazkoor
    27 Likes
    दौलत शोहरत बीवी बच्चे अच्छा घर और अच्छे दोस्त
    कुछ तो है जो इन के बाद भी हासिल करना बाक़ी है

    कभी-कभी तो दिल करता है चलती रेल से कूद पड़ूॅं
    फिर कहता हूॅं पागल अब तो थोड़ा रस्ता बाक़ी है
    Read Full
    Zia Mazkoor
    89 Likes
    बोल पड़ते हैं हम जो आगे से
    प्यार बढ़ता है इस रवय्ये से

    मैं वही हूँ यक़ीं करो मेरा
    मैं जो लगता नहीं हूँ चेहरे से

    हम को नीचे उतार लेंगे लोग
    इश्क़ लटका रहेगा पंखे से

    सारा कुछ लग रहा है बे-तरतीब
    एक शय आगे पीछे होने से

    वैसे भी कौन सी ज़मीनें थीं
    मैं बहुत ख़ुश हूँ आक़-नामे से

    ये मोहब्बत वो घाट है जिस पर
    दाग़ लगते हैं कपड़े धोने से
    Read Full
    Zia Mazkoor
    18 Likes

Top 10 of Similar Writers