ढलती सी ज़िन्दगी है चलो हम दुआ करें
इक दूसरे के हक़ में ज़रा इल्तिजा करें
मज़हब ने कब सिखाया है आपस मे बैर हो
क्यों हम कभी किसी के लिए बद्दुआ करें
अब आप ने ही माना है ज़ालिम को हुक्मरां
अब कोई हक़ नहीं है कि अच्छा बुरा करें
ये कह के घर से उसने निकाला है माई को
निकलें यहाँ से आप कहीं और रहा करें
मालूम है हमीं पे ज़माने की है नज़र
फिर क्यों के जान बूझ के कोई ख़ता करें
वाक़िफ़ नहीं हैं अब के सुख़नवर लबों से आप
इश्क़-ए-मिज़ाजी छोड़ भी, ग़ज़लें कहा करें
Read Full