कभी कहीं पर कभी किसी ने कभी किसी का जो दिल दुखाया - Shajar Abbas

कभी कहीं पर कभी किसी ने कभी किसी का जो दिल दुखाया
हमें मुहब्बत के अपने आधे अधूरे क़िस्से ने ख़ूँ रुलाया

परिंद का घर उजाड़ा उसने परिंद का हमने घर बनाया
जहाँ से उसने शजर को काटा वहाँ पे हमने शजर लगाया

किसी ने आँसू बहाए छुपकर तो कोई मैदाँ में मुस्कुराया
ग़दीर-ए-ख़ुम में रसूल-ए-अकरम ने जब अली को वली बनाया

अली मुहम्मद के जाँ-नशीं थे लिखी है तारीख़ जा के पढ़ लो
हुसैन इब्न-ए-अली ने दीन-ए-मुहम्मद-ए-मुस्तफ़ा बचाया

तुम्हारी आँखों में देखने को हराम कहने लगेंगे वाइज़
तुम्हारी आँखों से जाम पीकर अगर मैं महफ़िल में लड़खड़ाया

क़फ़स के अन्दर उदासियों में परिंद सारे ये मुतमइन हैं
फ़क़त इसी फ़िक्र ने ही शब भर महल में सय्याद को जगाया

मज़ार-ए-दिल पर चढ़ा गया है वो फूल ग़म के मलाल कीजे
मलाल हाए मलाल इस पर किसी बशर ने नहीं जताया

हसीन लड़की मिरी दुआ है हसीन लड़का हो तेरा साथी
उसे जो देखा मिरी नज़र ने मिरे लबों पर ये फ़िक़रा आया

तुम्हारी क़समों तुम्हारे वादों तुम्हारी यादों ने लम्हा लम्हा
क़सम ख़ुदा की क़दम क़दम पर हमें रुलाया बहुत रुलाया

ये याद रखना हवस-परस्ती सिवा उदासी के कुछ न देगी
ज़माने भर के जवान बच्चों को हमने ये ही सबक़ पढ़ाया

हाँ अपनी मर्ज़ी से याद रखना यहाँ नहीं आए हैं वतन से
सितमगरों ने हमें सताया तो हमने दश्त-ए-जुनूँ बसाया

- Shajar Abbas
1 Like

More by Shajar Abbas

As you were reading Shayari by Shajar Abbas

Similar Writers

our suggestion based on Shajar Abbas

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari