ये पहला काम रोज़-ए-क़यामत करेंगे हम
रब से तेरी जफ़ा की शिकायत करेंगे हम
जो ख़्वाब देखते हैं हक़ीक़त करेंगे हम
जी भर के आज दश्त में वहशत करेंगे हम
बाद-ए-फ़िराक़ दोस्तों हिम्मत करेंगे हम
उठ्ठेंगे और फिर से मुहब्बत करेंगे हम
आबाद मय-कदों को करेंगे जहान में
और मजलिस-ए-फ़िराक़ में शिरकत करेंगे हम
फ़रहाद वादा करते हैं तुमसे तुम्हारे बाद
इस बज़्म-ए-आशिक़ी की क़यादत करेंगे हम
होंगे निढाल ग़म से सब अहबाब-ओ-अक़रिबा
जिस रोज़ अपने गाँव से हिजरत करेंगे हम
अज्दाद की रिवायतें रक्खेंगे बर-क़रार
ख़ुश हो के नोश जाम-ए-शहादत करेंगे हम
भूखा न सोने देंगे यतीम-ओ-यसीर को
हाकिम बने तो ऐसी हुकूमत करेंगे हम
लैला को दो तसल्ली के हर हाल में शजर
लैला तुम्हारे क़ैस की नुसरत करेंगे हम
As you were reading Shayari by Shajar Abbas
our suggestion based on Shajar Abbas
As you were reading undefined Shayari