इक नज़र करके इधर रात करने वाला था
वो ख़ुसूसी शख़्स जब बात करने वाला था
वो उधर तय्यार थी तर्क ए उल्फ़त के लिए
और इधर मै शादी की बात करने वाला था
थी बहुत उसको ग़लतफ़हमियां लेकर मुझे
संग मै जिसके दूर शुबहात करने वाला था
उस ख़ुदा ने तुझको लेके मिरा सब ले लिया
मै इबादत जिसकी दिन रात करने वाला था
उसने उस दिन छोड़ा था मुझको के जिस रोज़ मै
माँ से उसके लिए बात करने वाला था
ख़ुद पे वहशत मैंने कुछ इतनी तारी करली थी
देखकर सामित भी अस्वात करने वाला था
उसने इक लड़के से उस वक़्त मिलवाया मुझे
मै बयाँ जब एहसासात करने वाला था
ख़ुश था उससे मिलने को पर मुझे मालूम था
आख़िरी बारी मुलाक़ात करने वाला था
जाने क्यूँ अब लग रहा है मोहब्बत से मुझे
था कोई जो मुझको मोहतात करने वाला था
जा चुका था वरना हैं ये ग़ज़ल किसके लिए
'फ़ैज़' से वो ये सवालात करने वाला था
Read Full