अगर हो जीने में मुश्किल ग़ज़ल कही जाए
है दास्तान-ए-ग़म-ए-दिल ग़ज़ल कही जाए
जमाल-ए-'इश्क़ अगर रू-ब-रू जो आए तो
क़लम उठा के मुमासिल ग़ज़ल कही जाए
फ़क़ीर लोग हैं हम पास कोई काम नहीं
न रहगुज़र है न मंज़िल ग़ज़ल कही जाए
ज़मीं पे चाँद उतरना तो ग़ैर-मुमकिन है
उतर जो आए मुक़ाबिल ग़ज़ल कही जाए
मिले शरफ़ जो ये तो फिर बड़ी तमन्ना है
दर-ए-हुज़ूर हो दाख़िल ग़ज़ल कही जाए
बता भी क़ैस ये सहरा-नवर्दियाँ कब तक
जुनूँ का छोड़ मशाग़िल ग़ज़ल कही जाए
कली कली के बदन पर शबाब है 'साहिल'
चहक रहे हैं अनादिल ग़ज़ल कही जाए
As you were reading Shayari by A R Sahil "Aleeg"
our suggestion based on A R Sahil "Aleeg"
As you were reading undefined Shayari