इश्क़ का नाम-ओ-नसब याद आया

  - A R Sahil "Aleeg"

इश्क़ का नाम-ओ-नसब याद आया
सब जो भूला था मैं अब याद आया

हम ने समझा था बहार-ए-ग़म है
वो तेरी याद थी अब याद आया

इश्क़ के नाम बहुत रोए हम
हादिसा हम को अजब याद आया

बद-ज़बानी में कटी उम्र-ए-रवाँ
आख़िरी वक़्त अदब याद आया

ले गया मुझको भी कर्बल की तरफ़
तिश्ना-लब मुझको वो जब याद आया

मैं जिसे सोचा किया देर तलक
बेवफ़ा इश्क़ था अब याद आया

हिज्र में मौत न आई मुझको
इतने तड़पे हैं कि रब याद आया

आप किस बात पे रोए 'साहिल'
क्या कोई नग़्मे तरब याद आया

  - A R Sahil "Aleeg"

More by A R Sahil "Aleeg"

As you were reading Shayari by A R Sahil "Aleeg"

Similar Writers

our suggestion based on A R Sahil "Aleeg"

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari