आपका हुक्म था सरकार नहीं होने दिया - Imran Aami

आपका हुक्म था सरकार नहीं होने दिया
ख़ुद को दुनिया का तलबगार नहीं होने दिया

ऐरे-ग़ैरे को ठहरने की इजाज़त नहीं दी
दिल को दिल रक्खा है बाज़ार नहीं होने दिया

मैंने शोहरत के लिए मिन्नत-ए-दुनिया नहीं की
इस क़दर ज़ेहन को बीमार नहीं होने दिया

वरना ये इश्क़ सुहूलत से कहाँ होना था
एक पागल ने समझदार नहीं होने दिया

शे'र कहने की तलब ने मुझे तोड़े रक्खा
और इसी शौक़ ने मिसमार नहीं होने दिया

तू फ़क़ीरों के किसी काम का पहले ही नहीं
इसलिए भी तुझे बेकार नहीं होने दिया

मैंने उस शख़्स को क्या दिल से उतारा 'आमी'
फिर क़बीले ने भी सरदार नहीं होने दिया

- Imran Aami
0 Likes

More by Imran Aami

As you were reading Shayari by Imran Aami

Similar Writers

our suggestion based on Imran Aami

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari