मुमकिन है कल हयात में कोई कमी न हो - Manmauji

मुमकिन है कल हयात में कोई कमी न हो
पर क्या पता लबों पे मेरे तिश्नगी न हो

ता-उम्र नोक-झोंक के इम्काँ हो दरमियाँ
झगड़ा हमारे बीच कोई आख़िरी न हो

गर ख़ुदकुशी से मर चुके तो माँ को देख लो
दावा है तुमसे ख़्वाब में भी ख़ुदकुशी न हो

चाहा है उम्र-भर तुझे चाहेंगे दिल-निहाद
वो आरज़ू ही क्या जो कभी हो कभी न हो

इक उम्र ख़र्च की है तेरे इंतिज़ार में
ऐसा न हो कि आख़िरी दीदार भी न हो

'मौजी' अजीब शर्त लगाते हो आँख पे
तर्क-ए-तअल्लुक़ात पर इनमें नमी न हो

- Manmauji
0 Likes

More by Manmauji

As you were reading Shayari by Manmauji

Similar Writers

our suggestion based on Manmauji

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari