यूँ मेरे दिल के चराग़ों को बुझाते क्यों हो
मेरी तकलीफ़ को तुम और बढ़ाते क्यों हो
तुमसे छुपता ही नहीं चेहरे पे दिख जाता है
इतनी शिद्दत से मसाइल को छुपाते क्यों हो
मौत के तुम वो फ़रिश्ते जो मिटाते दुनिया
रहनुमाई का तमाशा ये दिखाते क्यों हो
तुमने बारूद पे दुनिया को बिठा रक्खा मियाँ
फिर किसी और को मुजरिम यूँ बनाते क्यों हो
दिल की दहलीज़ अँधेरों से सनी है बिल्कुल
जल रहा दिल का दिया झूठ बताते क्यों हो
'नित्य' शैताँ की हिमायत में लगे शाम-ओ-सहर
रोज़ इंसान को इंसाँ से लड़ाते क्यों हो
Read Full