हम तुम्हें दिल की बताने आ गए
तुम भी फिर सुनने-सुनाने आ गए
रास्ते दो थे हमें चुनना था इक
हम अलग तीजे ठिकाने आ गए
दूर से देखा तमाशा अंत तक
आख़िरश वो हक़ जताने आ गए
भूल अपना वो गए बीता समय
जेब में जब चार आने आ गए
ये जहाँ कम पड़ रहा था आपको?
आप जो हमसे कमाने आ गए
जा रहे थे छत से हम मायूस हो
और वो कपड़े सुखाने आ गए
आज मिलते हैं कहीं बोला उन्हें
और फिर उनके बहाने आ गए
फ़ासले लम्हो के थे फिर क्यों भला
बीच में इतने ज़माने आ गए
जाइए जीवन मिरे से जाइए
आप फिर से दिल दुखाने आ गए
Read Full