Azm Shakri

Top 10 of Azm Shakri

    ख़ून आँसू बन गया आँखों में भर जाने के बाद
    आप आए तो मगर तूफ़ाँ गुज़र जाने के बाद

    चाँद का दुख बाँटने निकले हैं अब अहल-ए-वफ़ा
    रौशनी का सारा शीराज़ा बिखर जाने के बाद

    होश क्या आया मुसलसल जल रहा हूँ हिज्र में
    इक सुनहरी रात का नश्शा उतर जाने के बाद

    ज़ख़्म जो तुम ने दिया वो इस लिए रक्खा हरा
    ज़िंदगी में क्या बचेगा ज़ख़्म भर जाने के बाद

    शाम होते ही चराग़ों से तुम्हारी गुफ़्तुगू
    हम बहुत मसरूफ़ हो जाते हैं घर जाने के बाद

    ज़िंदगी के नाम पर हम उमर भर जीते रहे
    ज़िंदगी को हम ने पाया भी तो मर जाने के बाद
    Read Full
    Azm Shakri
    12 Likes
    चाहता ये हूँ कि बेनाम-ओ-निशाँ हो जाऊँ
    शाम की तरह जलूँ और धुआँ हो जाऊँ

    पहले दहलीज़ पे रौशन करूँ आँखों के चराग़
    और फिर ख़ुद किसी पर्दे में निहाँ हो जाऊँ

    तोड़ कर फेंक दूँ ये फ़िरक़ा-परस्ती के महल
    और पेशानी पे सज्दे का निशाँ हो जाऊँ

    दिल से फिर दर्द महकने की सदाएँ उट्ठें
    काश ऐसा हो मैं तेरी रग-ए-जाँ हो जाऊँ

    बस तिरे ज़िक्र में कट जाएँ मिरे रोज़-ओ-शब
    नूर की शाख़ पे चिड़ियों की ज़बाँ हो जाऊँ

    ख़ाक जिस कूचे की मलते हैं फ़रिश्ते आ कर
    मैं उसी ख़ाक के ज़र्रों में निहाँ हो जाऊँ

    मेरी आवारा-मिज़ाजी को सुकूँ मिल जाए
    दर्द बन कर तिरे सीने में रवाँ हो जाऊँ
    Read Full
    Azm Shakri
    5 Likes
    ज़िंदगी यूँ भी गुज़ारी जा रही है
    जैसे कोई जंग हारी जा रही है

    जिस जगह पहले के ज़ख़्मों के निशाँ में
    फिर वहीं पर चोट मारी जा रही है

    वक़्त-ए-रुख़्सत आब-दीदा आप क्यूँ हैं
    जिस्म से तो जाँ हमारी जा रही है

    बोल कर तारीफ़ में कुछ लफ़्ज़ उस की
    शख़्सियत अपनी निखारी जा रही है

    धूप के दस्ताने हाथों में पहन कर
    बर्फ़ की चादर उतारी जा रही है
    Read Full
    Azm Shakri
    5 Likes
    ज़ख़्म जो तुम ने दिया वो इस लिए रक्खा हरा
    ज़िंदगी में क्या बचेगा ज़ख़्म भर जाने के बाद
    Azm Shakri
    41 Likes
    वक़्त-ए-रुख़्सत आब-दीदा आप क्यूँ हैं
    जिस्म से तो जाँ हमारी जा रही है
    Azm Shakri
    26 Likes
    मैं ने इक शहर हमेशा के लिए छोड़ दिया
    लेकिन उस शहर को आँखों में बसा लाया हूँ
    Azm Shakri
    20 Likes
    ज़िन्दगी, यूँ भी गुज़ारी जा रही है
    जैसे, कोई जंग हारी जा रही है

    जिस जगह पहले से ज़ख़्मों के निशां थे
    फिर वहीं पे चोट मारी जा रही है
    Read Full
    Azm Shakri
    38 Likes
    लाखों सदमें ढेरों ग़म फिर भी नहीं हैं आँखें नम
    इक मुद्दत से रोए नहीं क्या पत्थर के हो गए हम
    Azm Shakri
    58 Likes
    लाखों सदमें ढेरों ग़म, फिर भी नहीं हैं आंखें नम
    इक मुद्दत से रोए नहीं, क्या पत्थर के हो गए हम

    यूं पलकों पे हैं आँसू, जैसे फूलों पर शबनम
    ख़्वाब में वो आ जाते हैं, इतना तो रखते हैं भरम

    हम उस बस्ती में हैं जहाँ, धूप ज़ियादा साये कम
    अब ज़ख्मों में ताब नहीं, अब क्यों लाए हो मरहम
    Read Full
    Azm Shakri
    13 Likes
    हम को दिल से भी निकाला गया फिर शहर से भी
    हम को पत्थर से भी मारा गया फिर ज़हर से भी
    Azm Shakri
    156 Likes

Top 10 of Similar Writers