0
Search
Shayari
Writers
Events
Blog
Store
Community
Help
Login
By:
00:00/00:00
Top 10 of
Ismail Raaz
Top 10 of
Ismail Raaz
दरअस्ल मैंने मशक़्क़त नहीं मोहब्बत की
हथेलियों पे नहीं मेरे दिल पे छाले है
Ismail Raaz
10
Download Image
37 Likes
ज़िंदगी तूने सुलूक ऐसे किए साथ मेरे
वो तो अच्छा है कि बाँधे हुए हैं हाथ मेरे
रोज़ मैं लौटता हूँ ख़ुद में नदामत के साथ
रोज़ मुझको कहीं फेंक आते हैं जज़्बात मेरे
मुझको सुनिए नज़र-अंदाज़ न कीजे साहब
मेरे हालात से अच्छे है ख़यालात मेरे
Read Full
Ismail Raaz
9
Download Image
14 Likes
पड़ी है रात कोई ग़म-शनास भी नहीं है
शराब खाने में आधा गिलास भी नहीं है
मैं दिल को लेकर कहा निकलूं इतनी रात गए
मकान उसका कहीं आसपास भी नहीं है
यहां तो लड़कियां अच्छा सा घर भी चाहती है
हमारे पास तो अच्छा लिबास भी नहीं है
Read Full
Ismail Raaz
8
Download Image
18 Likes
तेरी गली को छोड़ के पागल नहीं गया
रस्सी तो जल गई है मगर बल नहीं गया
मजनूँ की तरह छोड़ा नहीं मैं ने शहर को
या'नी मैं हिज्र काटने जंगल नहीं गया
Read Full
Ismail Raaz
7
Download Image
52 Likes
दर्द ऐसा नजरअंदाज नहीं कर सकते
जब्त ऐसा की हम आवाज नहीं कर सकते
बात तो तब थी कि तू छोड़ के जाता ही नही
अब तेरे मिलने पे हम नाज नहीं कर सकते
Read Full
Ismail Raaz
6
Download Image
51 Likes
मेहरबाँ हम पे हर इक रात हुआ करती थी
आँख लगते ही मुलाक़ात हुआ करती थी
हिज्र की रात है और आँख में आँसू भी नहीं
ऐसे मौसम में तो बरसात हुआ करती थी
Read Full
Ismail Raaz
5
Download Image
113 Likes
बात ऐसी भी भला आप में क्या रक्खी है
इक दिवाने ने ज़मीं सर पे उठा रक्खी है
इत्तिफ़ाक़न कहीं मिल जाए तो कहना उससे
तेरे शाइर ने बड़ी धूम मचा रक्खी है
Read Full
Ismail Raaz
4
Download Image
53 Likes
ज़रा सी देर को सकते में आ गए थे हम
कि एक दूजे के रस्ते में आ गए थे हम
जो अपना हिस्सा भी औरों में बाँट देता है
एक ऐसे शख़्स के हिस्से में आ गए थे हम
Read Full
Ismail Raaz
3
Download Image
39 Likes
मेरी तन्हाई देखेंगे तो हैरत ही करेंगे लोग
मोहब्बत छोड़ देंगे या मोहब्बत ही करेंगे लोग
Ismail Raaz
2
Download Image
116 Likes
अब इस भ्रम में हर एक रात काटनी है मुझे
के आने वाली तेरे साथ काटनी हैं मुझे
तुझे दिलाना है एहसास अपने इस दुख का
तू कुछ तो बोल तेरी बात काटनी है मुझे
मुझे तुलू-ए-सहर की तसल्लीया मत दे
अभी तो ये शब-ए-जुलमात काटनी हैं मुझे
Read Full
Ismail Raaz
1
Download Image
20 Likes
Get Shayari on your Whatsapp
Top 10 of Similar Writers
Haidar Ali Aatish
Abrar Kashif
Lala Madhav Ram Jauhar
Tahir Faraz
Zubair Ali Tabish
Alam Khursheed
Chakbast Brij Narayan
Abbas Tabish
Hafeez Merathi
Yagana Changezi