मैं संग-दिल हर जगह ग़ुबार-ए-सितम से लबरेज़ चलता हूँ
मगर मिरी माँ के ज़िक्र पर आज भी सरासर पिघलता हूँ
शिकस्त मिलने से ही कुछ अपनी कहानियाँ ख़ास बनती हैं
शिकस्ता-दिल को इसी कहानी से मैं मह-ओ-साल छलता हूँ
जहान में बे-लिबास सच पर नज़र नहीं डालता कोई
इसीलिए तो ग़ज़ल-सराई से सच की चादर बदलता हूँ
बड़े सलीक़े से पार करता चलूँ नदी-वादियाँ यूँ तो
मगर तिरी याद की ज़मीं पर मैं बे-तहाशा फिसलता हूँ
शदीद होते हैं और बढ़कर सराब तेरे नज़ारों के
निकाल कर दिल बदन से तेरी गली में जब भी निकलता हूँ
As you were reading Shayari by kapil verma
our suggestion based on kapil verma
As you were reading undefined Shayari