गर जो उसको पाना है तो शेर कहो
पत्थर दिल पिघलाना है तो शेर कहो
कार्ड वार्ड सब तोहफ़े वोफ़े ज़ाया हैं
उन नज़रो में आना है तो शेर कहो
उसको पाकर हमको यू महसूस हुआ
पानी मे आग लगाना है तो शेर कहो
जिनका जिनका यार है रूठा बात सुनो
बोलो ,यार मनाना है? तो शेर कहो
शेर कहो के शेर अब कहना लाज़िम है
सच का साथ निभाना है तो शेर कहो
तुम ने उसको कितना ज्यादा प्यार किया
उसको ये बतलाना है तो शेर कहो
उला और सानी में सारी बात ख़त्म
बस इक तीर चलाना है तो शेर कहो
वही पुरानी लब आँखे रुखसार की बात
कोई नया बहाना है तो शेर कहो
Read Full