मुझ से निकल के मेरे किसी आईने में आ
ऐ रब्ब ए खुश-जमाल कभी राब्ते में आ
तुझ से गुज़र के अपनी खबर लेनी है मुझे
दीवारें जिस्म ओ जान मेरे रास्ते में आ
यक बारगी जो फिर गई नजरें तो फिर गई
अब चाहे ख्वाब में कि किसी रतजगे में आ
सब तोड़ ताड़ तुझ से कड़ी जोड़ लूंगा मैं
इक बार मेरे पास किसी सिलसिले में आ
हल हो गया ना मुझ में हमेशा के वास्ते
किस ने कहा था तुझ से कि मुझ मसअले में आ
रक्खें तुझे हथेली पर कब तक संभाल कर
चल अश्क़ ए नामुराद निकल आबले में आ
फिर देखता हूं कैसे निकलते है तेरे बल
'अम्मार' इस बदन से निकल कर खुले में आ
Read Full