नज़ारों में तुम्हीं तुम हो तुम्हीं तुम हो बहारों में
ज़मीं में भी तुम्हीं तुम हो तुम्हीं हो चाँद तारों में
हज़ारों चाँद से ज़्यादा क़सम से ख़ूबसूरत हो
तुम्हीं को है कहा मैंने कहा है बस इशारों में
तुम्हारे प्यार ने मशहूर हमको कर दिया जानाँ
कहो तो नाम छपवा दें तुम्हारा इश्तिहारों में
नहीं मालूम जिनको होश किस जज़्बे को कहते हैं
उन्हें अब लोग शामिल कर रहे हैं होशियारों में
अगर घर को तुम्हें बर्बाद होने से बचाना है
तो दुश्मन की नज़र पड़ने नहीं देना दरारों में
ज़माने भर का दुश्मन है वो जिसकी जेब ख़ाली है
मुझे मालूम है मैं भी हूँ शामिल ख़ाकसारों में
भला करती नहीं दुनिया किसी का बेसबब सागर
ख़बर जल्दी से फैला दो जहाँ के बे-सहारों में
Read Full