चाहिए काम ओ नाम अपने को
देते हो क़ैद ए दाम अपने को
अब तो अपने न दिन न रात ही हैं
नींद आती न काम अपने को
बैठ जाएं जो हम तो मर जाएं
ज़ीस्त है राह ओ गाम अपने को
गर मगर क्यों हराम पर कहने
हैं तो हैं फिर हराम अपने को
कार ओ बार एक भी नहीं है साफ़
दिखते हैं सब हराम अपने को
मयकशी की है बे क़रारी जो
खींचे है कोई जाम अपने को
ज़िन्दगी जो कोई सफ़र है याँ
चलने हैं बस मदाम अपने को
आशियाना मिरा मुकर गया यूँ
देखे है दर न बाम अपने को
हम न इतराएं क्यों बता हैदर
चाहे है सुर्ख़ फ़ाम अपने को
रोज़ ओ शब के हैं मशग़ले हैदर
सुब्ह थामे कि शाम अपने को
Read Full