बूटी लगी है मुरझाने वफ़ा की
गुलशन में है पुकार-ओ-सर सबा की
कब तक चलेंगे जौर-ओ-ज़ुल्म ज़ालिम
होनी है मौत कल तेरे जफ़ा की
किसको है डर तिरे ज़ुल्मों का जाबिर
रंगत उतर चुकी तेरे असा की
अब तक यही अज़ल से है रिवायत
होती है इन्तिहा हर इब्तिदा की
धक्का दिया है बच्चों ने जो मुझको
आती है याद अपने बचपना की
माँगा करो ख़ुदा से ही हमेशा
मिलनी जो है जज़ा हर इक दुआ की
होता फ़ना है जो कहता अनलहक़
वाहिद सिफ़त जो है मेरे ख़ुदा की
साक़ी मरे कि उजड़े मयकदा अब
मुझको है फ़िक्र "हैदर" मयकदा की
Read Full