Anis shah anis

Top 10 of Anis shah anis

    वो मेरी ज़िंदगी से कुछ ऐसे ग़ुजर गया
    इक फूल शाख़ से गिरा गिर कर बिखर गया

    मैं सोचता था हर्फ़-ए-दुआ से असर गया
    रब की अता से दस्त-ए-तलब मेरा भर गया

    दौर-ए-ख़िज़ाँ में साथ ये तन्हाइयाँ रहीं
    आए समर तो पेड़ परिंदों से भर गया

    कब तक रहोगे मुब्तला ग़फ़लत की नींद में
    जागो कि अब तो सर से भी पानी गुज़र गया

    ऐसी घुटन कि साँस भी लेना हुआ मुहाल
    ये कौन इतना ज़हर हवाओं में भर गया

    हाकिम ने देखो छीन लिये ना तुम्हारे हाथ
    इनआम-ए-फ़न की चाह में दस्त-ए-हुनर गया

    आख़िर तेरी अना की बग़ावत में ऐ 'अनीस'
    दस्तार तो गयी ही गयी साथ सर गया
    Read Full
    Anis shah anis
    3 Likes
    अभी तो इतना अँधेरा नज़र नहीं आता
    तो साथ क्यों मेरा साया नज़र नहीं आता

    इन आँखों से ये ज़माना तो देख सकता हूँ
    बस एक अपना ही चेहरा नज़र नहीं आता

    जब एक अंधा अँधेरे में देख लेता है
    मुझे उजालों में क्या क्या नज़र नहीं आता

    बँधी यक़ीन की पट्टी हमारी आँखों पर
    सो छल फ़रेब या धोका नज़र नहीं आता

    जो दिख रहे हैं वो चाबी के सब खिलौने हैं
    यहाँ तो कोई भी ज़िंदा नज़र नहीं आता

    तराशे बुत की जो तारीफ़ करते हैं उनको
    हमारे हाथ का छाला नज़र नहीं आता

    अभी तो फैली यहाँ धुंध इतनी नफ़रत की
    किसी को प्यार का रस्ता नज़र नहीं आता

    'अनीस' यूँ तो हज़ारों से रोज़ मिलता हूँ
    मगर मुझे कोई तुम सा नज़र नहीं आता
    Read Full
    Anis shah anis
    3 Likes
    मैं भटकता ही रहा दश्त-ए-शनासाई में
    कोई उतरा ही नहीं रूह की गहराई में

    क्या मिलाया है बता जाम-ए-पज़ीराई में
    ख़ूब नश्शा है तेरी हौसला-अफ़जाई में

    तेरी यादों की सुई, प्रेम का धागा मेरा
    काम आए हैं बहुत ज़ख़्मों की तुरपाई में

    डस रही है ये सियह-रात की नागिन मुझको
    भर रही ज़हर-ए-ख़मोशी, रग-ए-तन्हाई में

    सुर्मा-ए-मक्र-ओ-फ़रेब आँखों में जब से है लगा
    तब से है ख़ूब इज़ाफ़ा हद-ए-बीनाई में

    फ़िक्र-ओ-फ़न, रंग-ए-तग़ज़्ज़ुल, न ग़ज़ल की ख़ुशबू
    बस लगा रहता हूँ मैं क़ाफ़िया-पैमाई में

    सीख पानी से हुनर काम 'अनीस' आएगा
    दौड़ कर ख़ुद ही चला आता है गहराई में
    Read Full
    Anis shah anis
    12 Likes
    जब मेरे ऐब नज़र ही नहीं आते है मुझे
    ख़ूबियाँ तेरी मुझे ख़ाक नज़र आएँगी?
    Anis shah anis
    2 Likes
    फिर से अरमान कोई क़त्ल हुआ है मेरा
    अश्क आए हैं मेरे ग़ुस्ल-ए-जनाज़ा करने
    Anis shah anis
    2 Likes
    अना का बोझ लिए सर पे घूमता हूँ मैं
    इसे उतारना आसान क्यों नहीं होता
    Anis shah anis
    2 Likes
    सब खड़े सुब्ह-ओ-शाम हम तो नहीं
    उनके दर के ग़ुलाम हम तो नहीं

    आप क्यों ला-क़लाम हैं हमसे
    आपसे हम-क़लाम हम तो नहीं

    हमको भी दी ज़बान रब ने, मगर
    आपसे बे-लगाम हम तो नहीं

    मयकदे में ज़रूर बैठे हैं
    पर तलबगार-ए-जाम हम तो नहीं

    दाद-ओ-तहसीन आपकी पाएँ
    ऐसे भी ख़ुश-क़लाम हम तो नहीं

    ओक से मय पियें तेरी साक़ी
    इतने भी तिश्ना-काम हम तो नहीं

    क़ाबिले-एहतराम आप हैं बस
    क़ाबिले-एहतराम हम तो नहीं

    हम कोई ख़ास तो नहीं हैं 'अनीस'
    लेकिन इतने भी आम हम तो नहीं
    Read Full
    Anis shah anis
    2 Likes
    सब जिसे माहताब कहते हैं
    तेरे रुख़ का शबाब कहते हैं

    बर्ग-ए-गुल सी है नाज़ुकी उन की
    हम लबों को गुलाब कहते हैं

    लोग आँखों से पी बहकते हैं
    चश्म जाम-ए-शराब कहते हैं

    गेसुओं से टपकती बूंदों को
    अब्र से गिरता आब कहते हैं

    तेरी पाज़ेब की हुई रुनझुन
    बज रहा जियूँ रबाब कहते हैं

    दूर हो कर भी पास लगती हो
    क्या इसी को सराब कहते हैं

    पढ़ सकोगे 'अनीस' चेहरे को
    लोग इस को किताब कहते है
    Read Full
    Anis shah anis
    2 Likes
    हाथ मेरे हैं बंधे हाथ मिलाऊँ कैसे
    पास हो कर भी तेरे पास मैं आऊँ कैसे

    मेरे अंदर भी मचलता है समुंदर लेकिन
    तेरे होंटों की अभी प्यास बुझाऊँ कैसे

    वक़्त ने डाल दी ज़ंजीर मेरे पैरों में
    दौड़ कर तुझ को गले यार लगाऊँ कैसे

    ज़हर-आलूदा मेरे हाथ हुए हैं हमदम
    प्यार का जाम भला तुझ को पिलाऊँ कैसे

    वक़्त कम और मेरे सामने ये लम्बा सफ़र
    तेरी ज़ुल्फ़ों में हसीं शाम बिताऊँ कैसे

    सामने रहती है महबूब की सूरत मेरे
    या-ख़ुदा सज्दे में सर अपना झुकाऊँ कैसे

    बोझ सर पर है फ़राएज़ का 'अनीस' अब मेरे
    फिर बता सर पे तेरे नाज़ उठाऊँ कैसे
    Read Full
    Anis shah anis
    2 Likes
    मैं सोता हूँ तो ये आकर झिंझोड़ देता है
    तेरा ख़याल मेरा ख़्वाब तोड़ देता है

    वो आज़माता है यूँ ज़ोर मुझपे अक्सर ही
    मिला के हाथ कलाई मरोड़ देता है

    यूँ चीरता है मेरे दिल को बेरुख़ी से वो
    कि जैसे दूध में नींबू निचोड़ देता है

    मैं इक खिलौने की मानिंद हूँ अब उसके लिए
    वो तोड़ता है मुझे और जोड़ देता है

    वो नाम मेरा मिटाता तो दिल से है लेकिन
    है नाम जिस पे वरक़ भी तो मोड़ देता है

    वो खींच लेता है किरदार बीच में अपना
    कहानी मेरी अधूरी ही छोड़ देता है

    सज़ा-ए-मौत वो करता है मेरी यूँ एलान
    'अनीस' नोक-ए-क़लम लिख के तोड़ देता है
    Read Full
    Anis shah anis
    4 Likes

Top 10 of Similar Writers