Tehzeeb Hafi

Top 10 of Tehzeeb Hafi

    मैंने जो कुछ भी सोचा हुआ है, मैं वो वक़्त आने पे कर जाऊँगा
    तुम मुझे ज़हर लगते हो और मैं किसी दिन तुम्हें पी के मर जाऊँगा

    तू तो बीनाई है मेरी तेरे अलावा मुझे कुछ भी दिखता नहीं
    मैंने तुझको अगर तेरे घर पे उतारा तो मैं कैसे घर जाऊँगा

    चाहता हूँ तुम्हें और बहुत चाहता हूँ, तुम्हें ख़ुद भी मालूम है
    हाँ अगर मुझसे पूछा किसी ने तो मैं सीधा मुँह पर मुकर जाऊँगा

    तेरे दिल से तेरे शहर से तेरे घर से तेरी आँख से तेरे दर से
    तेरी गलियों से तेरे वतन से निकाला हुआ हूँ किधर जाऊँगा
    Read Full
    Tehzeeb Hafi
    234 Likes
    ये मैंने कब कहा कि मेरे हक़ में फ़ैसला करे
    अगर वो मुझ से ख़ुश नहीं है तो मुझे जुदा करे

    मैं उसके साथ जिस तरह गुज़ारता हूँ ज़िंदगी
    उसे तो चाहिए कि मेरा शुक्रिया अदा करे

    मेरी दुआ है और इक तरह से बद्दुआ भी है
    ख़ुदा तुम्हें तुम्हारे जैसी बेटियाँ अता करे

    बना चुका हूँ मैं मोहब्बतों के दर्द की दवा
    अगर किसी को चाहिए तो मुझसे राब्ता करे
    Read Full
    Tehzeeb Hafi
    288 Likes
    "हम मिलेंगे कहीं"
    हम मिलेंगे कहीं
    अजनबी शहर की ख़्वाब होती हुई शाहराओं पे और शाहराओं पे फैली हुई धूप में
    एक दिन हम कहीं साथ होगे वक़्त की आँधियों से अटी साहतों पर से मिट्टी हटाते हुये
    एक ही जैसे आँसू बहाते हुये
    हम मिलेंगे घने जंगलो की हरी घास पर और किसी शाख़-ए-नाज़ुक पर पड़ते हुये बोझ की दास्तानों मे खो जायेंगे
    हम सनोबर के पेड़ों की नोकीले पत्तों से सदियों से सोये हुये देवताओं की आँखें चभो जायेंगे
    हम मिलेंगे कहीं बर्फ़ के बाजुओं मे घिरे पर्वतों पर
    बाँझ क़ब्रो मे लेटे हुये कोह पेमाओं की याद में नज़्म कहते हुये
    जो पहाड़ों की औलाद थें, और उन्हें वक़्त आने पर माँ बाप ने अपनी आग़ोश में ले लिया
    हम मिलेंगे कही शाह सुलेमान के उर्स मे हौज़ की सीढियों पर वज़ू करने वालो के शफ़्फ़ाफ़ चेहरों के आगे
    संगेमरमर से आरस्ता फ़र्श पर पैर रखते हुये
    आह भरते हुये और दरख़्तों को मन्नत के धागो से आज़ाद करते हुये हम मिलेंगे
    हम मिलेंगे कहीं नारमेंडी के साहिल पे आते हुये अपने गुम गश्तरश्तो की ख़ाक-ए-सफ़र से अटी वर्दियों के निशाँ देख कर
    मराकिस से पलटे हुये एक जर्नेल की आख़िरी बात पर मुस्कुराते हुये
    इक जहाँ जंग की चोट खाते हुये हम मिलेंगे
    हम मिलेंगे कहीं रूस की दास्ताओं की झूठी कहानी पे आँखो मे हैरत सजाये हुये, शाम लेबनान बेरूत की नरगिसी चश्मूरों की आमद के नोहू पे हँसते हुये, ख़ूनी कज़ियो से मफ़लूह जलबानियाँ के पहाड़ी इलाक़ों मे मेहमान बन कर मिलेंगे
    हम मिलेंगे एक मुर्दा ज़माने की ख़ुश रंग तहज़ीब मे ज़स्ब होने के इमकान में
    इक पुरानी इमारत के पहलू मे उजड़े हुये लाँन में
    और अपने असीरों की राह देखते पाँच सदियों से वीरान ज़िंदान मे
    हम मिलेंगे तमन्नाओं की छतरियों के तले, ख़्वाहिशों की हवाओं के बेबाक बोसो से छलनी बदन सौंपने के लिये रास्तों को
    हम मिलेंगे ज़मीं से नमूदार होते हुये आठवें बर्रे आज़म में उड़ते हुये कालीन पर
    हम मिलेंगे किसी बार में अपनी बकाया बची उम्र की पायमाली के जाम हाथ मे लेंगे और एक ही घूंट में हम ये सैयाल अंदर उतारेंगे
    और होश आने तलक गीत गायेंगे बचपन के क़िस्से सुनाता हुआ गीत जो आज भी हमको अज़बर है बेड़ी बे बेड़ी तू ठिलदी तपईये पते पार क्या है पते पार क्या है?
    हम मिलेंगे बाग़ में, गाँव में, धूप में, छाँव में, रेत मे, दश्त में, शहर में, मस्जिदों में, कलीसो में, मंदिर मे, मेहराब में, चर्च में, मूसलाधार बारिश में, बाज़ार में, ख़्वाब में, आग में, गहरे पानी में, गलियों में, जंगल में और आसमानों में
    कोनो मकाँ से परे गैर आबद सैयाराए आरज़ू में सदियों से खाली पड़ी बेंच पर
    जहाँ मौत भी हम से दस्तो गरेबाँ होगी, तो बस एक दो दिन की मेहमान होगी
    Read Full
    Tehzeeb Hafi
    8
    229 Likes
    मुझ से मत पूछो के उस शख़्स में क्या अच्छा है
    अच्छे अच्छों से मुझे मेरा बुरा अच्छा है

    किस तरह मुझ से मुहब्बत में कोई जीत गया
    ये न कह देना के बिस्तर में बड़ा अच्छा है
    Read Full
    Tehzeeb Hafi
    557 Likes
    आईने आंख में चुभते थे बिस्तर से बदन कतराता था
    एक याद बसर करती थी मुझे मै सांस नहीं ले पाता था

    एक शख्स के हाथ में था सब कुछ मेरा खिलना भी मुरझाना भी
    रोता था तो रात उजड़ जाती हंसता था तो दिन बन जाता था

    मै रब से राब्ते में रहता मुमकिन है की उस से राब्ता हो
    मुझे हाथ उठाना पड़ते थे तब जाकर वो फोन उठाता था

    मुझे आज भी याद है बचपन में कभी उस पर नजर अगर पड़ती
    मेरे बस्ते से फूल बरसते थे मेरी तख्ती पे दिल बन जाता था

    हम एक ज़िंदान में जिंदा थे हम एक जंजीर में बढ़े हुए
    एक दूसरे को देख कर हम कभी हंसते थे तो रोना आता था

    वो जिस्म नजरअंदाज नहीं हो पाता था इन आंखों से
    मुजरिम ठहराता था अपना कहने को तो घर ठहराता था
    Read Full
    Tehzeeb Hafi
    125 Likes
    कैसे उसने ये सब कुछ मुझसे छुपकर बदला
    चेहरा बदला रस्ता बदला बाद में घर बदला

    मैं उसके बारे में ये कहता था लोगों से
    मेरा नाम बदल देना वो शख़्स अगर बदला

    वो भी ख़ुश था उसने दिल देकर दिल माँगा है
    मैं भी ख़ुश हूँ मैंने पत्थर से पत्थर बदला

    मैंने कहा क्या मेरी ख़ातिर ख़ुद को बदलोगे
    और फिर उसने नज़रें बदलीं और नंबर बदला
    Read Full
    Tehzeeb Hafi
    429 Likes
    थोड़ा लिक्खा और ज़ियादा छोड़ दिया
    आने वालों के लिए रस्ता छोड़ दिया

    तुम क्या जानो उस दरिया पर क्या गुज़री
    तुमने तो बस पानी भरना छोड़ दिया

    लड़कियाँ इश्क़ में कितनी पागल होती हैं
    फ़ोन बजा और चूल्हा जलता छोड़ दिया

    रोज़ इक पत्ता मुझ में आ गिरता है
    जब से मैंने जंगल जाना छोड़ दिया

    बस कानों पर हाथ रखे थे थोड़ी देर
    और फिर उस आवाज़ ने पीछा छोड़ दिए
    Read Full
    Tehzeeb Hafi
    259 Likes
    मेरे बस में नहीं वरना कुदरत का लिखा हुआ काटता
    तेरे हिस्से में आए बुरे दिन कोई दूसरा काटता

    लारियों से ज्यादा बहाव था तेरे हर इक लफ्ज़ में
    मैं इशारा नहीं काट सकता तेरी बात क्या काटता

    मैंने भी ज़िंदगी और शब ए हिज़्र काटी है सबकी तरह
    वैसे बेहतर तो ये था के मैं कम से कम कुछ नया काटता

    तेरे होते हुए मोमबत्ती बुझाई किसी और ने
    क्या ख़ुशी रह गयी थी जन्मदिन की, मैं केक क्या काटता

    कोई भी तो नहीं जो मेरे भूखे रहने पे नाराज़ हो
    जेल में तेरी तस्वीर होती तो हंसकर सज़ा काटता
    Read Full
    Tehzeeb Hafi
    451 Likes
    तुम्हें हुस्न पर दस्तरस है मोहब्बत वोहब्बत बड़ा जानते हो
    तो फिर ये बताओ कि तुम उस की आँखों के बारे में क्या जानते हो

    ये जुग़राफ़िया फ़ल्सफ़ा साईकॉलोजी साइंस रियाज़ी वग़ैरा
    ये सब जानना भी अहम है मगर उस के घर का पता जानते हो
    Read Full
    Tehzeeb Hafi
    1268 Likes
    उसी जगह पर जहाँ कई रास्ते मिलेंगे
    पलट के आए तो सबसे पहले तुझे मिलेंगे

    अगर कभी तेरे नाम पर जंग हो गई तो
    हम ऐसे बुज़दिल भी पहली सफ़ में खड़े मिलेंगे

    तुझे ये सड़कें मेरे तवस्सुत से जानती हैं
    तुझे हमेशा ये सब इशारे खुले मिलेंगे
    Read Full
    Tehzeeb Hafi
    463 Likes

Top 10 of Similar Writers