इससे पहले कि मैं अल्लाह को प्यारा होता
तूने इक बार मुझे दिल से पुकारा होता
मैं जहाँ भर को तेरे क़दमों में ले आता अगर
कोई जो तेरी तरफ़ से भी इशारा होता
नाम सोचा था जो हम दोनों ने मिलकर के कभी
हू-ब-हू नाम का बेटा भी हमारा होता
जैसे हालात में छोड़ा था मुझे तूने सनम
ये भी वाजिब था के तू मेरा सहारा होता
तेरी ख़्वाहिश थी बड़ी कम था मुनाफ़ा मेरा
हाँ बचत कम थी मगर अपना गुज़ारा होता
मेरी आँखों में तो दिखती हैं तेरी तस्वीरें
काश आँखों में तेरी ख़्वाब हमारा होता
काट दी मैंने तेरी याद में ये उम्र सनम
काश मोमिन का जनम यार दोबारा होता
Read Full