0

हो जाएगी जब तुम से शनासाई ज़रा और  - Aanis Moin

हो जाएगी जब तुम से शनासाई ज़रा और
बढ़ जाएगी शायद मिरी तंहाई ज़रा और

क्यूँ खुल गए लोगों पे मिरी ज़ात के असरार
ऐ काश कि होती मिरी गहराई ज़रा और

फिर हाथ पे ज़ख़्मों के निशाँ गिन न सकोगे
ये उलझी हुई डोर जो सुलझाई ज़रा और

तरदीद तो कर सकता था फैलेगी मगर बात
इस तौर भी होगी तिरी रुस्वाई ज़रा और

क्यूँ तर्क-ए-तअ'ल्लुक़ भी किया लौट भी आया
अच्छा था कि होता जो वो हरजाई ज़रा और

है दीप तिरी याद का रौशन अभी दिल में
ये ख़ौफ़ है लेकिन जो हवा आई ज़रा और

लड़ना वहीं दुश्मन से जहाँ घेर सको तुम
जीतोगे तभी होगी जो पस्पाई ज़रा और

बढ़ जाएँगे कुछ और लहू बेचने वाले
हो जाए अगर शहर में महँगाई ज़रा और

इक डूबती धड़कन की सदा लोग न सुन लें
कुछ देर को बजने दो ये शहनाई ज़रा और

- Aanis Moin

Tanhai Shayari

Our suggestion based on your choice

More by Aanis Moin

As you were reading Shayari by Aanis Moin

Similar Writers

our suggestion based on Aanis Moin

Similar Moods

As you were reading Tanhai Shayari