नाम ले कर मेरे साक़ी से पुकारा न गया
और मुझ से भी मेरा हाथ बढ़ाया न गया
ग़ैर मुमकिन है लिखारी को ख़सारा न गया
इस कहानी में कोई एक भी मारा न गया
हम से क्या इश्क़ हुआ ये भी कोई इश्क़ हुआ
ख़ाक छानी न गई हाल बिगाड़ा न गया
रंज उसको भी न हो इस लिए वक़्त-ए-रुख़सत
हमसे चेहरे पे कोई दर्द सजाया न गया
दुश्मनी मोल हर इक रंग से ले ली उसने
जिस मुसव्विर से तेरा अक्स उभारा न गया
रौशनी भी गई और रौशनी की ख़्वाहिश भी
आँख से पर तेरे जलवों का नज़ारा न गया
ये तेरे हुस्न की तौहीन सरासर होगी
तेरे तलवों पे अगर चाँद को वारा न गया
Read Full