वो कहानी मुँहजुबानी याद अब तक है हमें
    जो हमारे होंठ पर थे होठ रख तुमने कहें
    Subrat Tripathi
    1 Like
    ख़ुदा की दी हुई नेमत लकीरें हाथ में सब है
    तुम्हीं को छोड़कर के बस हमारे साथ में सब है

    कहे थे हाथ मेरे देखकर के इक नज़ूमी ने
    कि मेरे भाग्य में कुछ भी नहीं पर हाथ में सब है
    Read Full
    Subrat Tripathi
    2 Likes
    नज़र से दूर होते जा रहे हो
    बहुत मशहूर होते जा रहे हो

    फ़क़त दिन चार की है जिंदगी ये
    मगर रंजूर रहते जा रहे हो

    बिछड़ के शायरी हो लिख रहे तुम
    मिरा मज़कूर होते जा रहे हो

    तुझे ही याद करता हूँ सदा मैं
    मिरा सिंदूर होते जा रहे हो

    नज़र आते नहीं दुनिया जहाँ में
    फ़लक का हूर होते जा रहे हो
    Read Full
    Subrat Tripathi
    1 Like
    क़समें तुम तो नहीं खाती थी
    फिर भी तुमने छोड़ दिया था
    Subrat Tripathi
    2 Likes
    किये थे पाप जितने भी बुरे सदक़ा उतारा था
    हज़ारों मुश्किलों की जद में रिश्ता हमारा था

    गिरे थे भाव सोंनें और चाँदी के मिनट भर में
    उसनें जब भरी बाज़ार में झुमका उतारा था
    Read Full
    Subrat Tripathi
    2 Likes
    सबको ऐसे क्यों तकती हो
    सबके दिल में क्यों रहती हो
    Subrat Tripathi
    3 Likes
    करतब का सब काम वो बंदर करता है
    पर सबकी नज़रें कारीगर पर होती हैं
    Subrat Tripathi
    3 Likes
    देखो चाँद की ज़िद मत करना पागल हो
    ऐसी बातें फिल्मों में ही होती हैं
    Subrat Tripathi
    2 Likes
    हिज्र से तंग आके मैंने तस्वीर उसकी तोड़ दी
    छिपकली भी देख कर ये दर्द मेरा रो पड़ी
    Subrat Tripathi
    1 Like
    एक हमीं तेरे अपने हैं, बाकी सब बेगाने है
    एक हमीं में पागलपन है, बाकी सब दीवाने है
    Subrat Tripathi
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers