Aazaad

Aazaad

@amitya7513712

Amit Yadav shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Amit Yadav's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

3

Content

21

Likes

21

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal

थी कभी जिससे हमको मुहब्बत 'अमित'
उस से अब दोस्ती भी नहीं रह गई

Aazaad

वो आज भी मेरी इक अच्छी दोस्त ही होती
कि काश मैंने उसे कुछ कहा नहीं होता

Aazaad

मस'अले ज़िंदगी के हुए हल नहीं
सारी डिग्री धरी की धरी रह गई

Aazaad

हो जुदा तुमसे बन गया शायर
ज़िन्दगी में यही कमाई की

Aazaad

ख़्वाब को साथ मिलकर सजाने लगे
प्यार की एक दुनिया बसाने लगे

कर दिया है ख़फ़ा इस तरह से हमें
मान हम थे गए फिर मनाने लगे

Aazaad

है ग़लत ख़ामोश रहना सुन बशर
दिल कहे जो हमको कहना चाहिए

Aazaad

इक लड़की मेरे जीवन में ऐसी भी थी
जो मेरी चिंता माँ के जैसी करती थी

Aazaad

ये कहने के लिए सब अपने होते हैं
मगर अपना ‘अमित’ कोई नहीं होता

Aazaad

कितनी ख़ुशी की बात है
उसको भी धोखा मिल गया

Aazaad

देख लेता हूँ मैं चुपके से तेरी फ़ोटो
बस रहा जाता नहीं देखे बिना तुझको

Aazaad

ये जो उदास लड़का है पास में तुम्हारे
बेहद ही ख़ास लड़का है पास में तुम्हारे

Aazaad

काश ऐसा हो मनाओ यार मुझको तुम
सीने से अपने लगाओ यार मुझको तुम

मैं सुना देता हूँ तुम को शायरी अपनी
हाल फिर अपना सुनाओ यार मुझको तुम

Aazaad

वो बस गले अपने लगाकर ही मना लेता मुझे
लेकिन ‘अमित’ उसने तो बस मुझको खफा़ रहने दिया

Aazaad

हाँ मेरे मरने पे तो आँसू बहा लेगा ज़माना
पर मैं जब तक ज़िंदा हूँ जीने नहीं देगा ज़माना

Aazaad

उदासी है उदासी है उदासी है
ये दौलत पास मेरे अच्छी खासी है

Aazaad

देखती क्या है यूँ मुड़ मुड़ कर मुझे
देखना है तो जी भर के देख ले

Aazaad

कितनी मुश्किल में रक्खा है उसने मुझको
अपने ही दिल में रक्खा है उसने मुझको

Aazaad

ज़्यादा बातें करते हैं हम उससे
हाँ जैसे माँ करती है मौसी से

Aazaad

यार से अपने मैं जब जब भी मिला
सीने से उस को लगाया देर तक

Aazaad

ज़माने में बताती फिर रही है वो
मिरा शायर ग़ज़ब के शेर कहता है

Aazaad

LOAD MORE