Aazaad

Top 10 of Aazaad

    हो जुदा तुमसे बन गया शायर
    ज़िन्दगी में यही कमाई की
    Aazaad
    1 Like
    ख़्वाब को साथ मिलकर सजाने लगे
    प्यार की एक दुनिया बसाने लगे

    कर दिया है ख़फ़ा इस तरह से हमें
    मान हम थे गए फिर मनाने लगे
    Read Full
    Aazaad
    0 Likes
    है ग़लत ख़ामोश रहना सुन बशर
    दिल कहे जो हमको कहना चाहिए
    Aazaad
    0 Likes
    ये कहने के लिए सब अपने होते हैं
    मगर अपना ‘अमित’ कोई नहीं होता
    Aazaad
    0 Likes
    देख लेता हूँ मैं चुपके से तेरी फ़ोटो
    बस रहा जाता नहीं देखे बिना तुझको
    Aazaad
    0 Likes
    काश ऐसा हो मनाओ यार मुझको तुम
    सीने से अपने लगाओ यार मुझको तुम

    मैं सुना देता हूँ तुम को शायरी अपनी
    हाल फिर अपना सुनाओ यार मुझको तुम
    Read Full
    Aazaad
    2 Likes
    वो बस गले अपने लगाकर ही मना लेता मुझे
    लेकिन ‘अमित’ उसने तो बस मुझको खफा़ रहने दिया
    Aazaad
    3 Likes
    उदासी है उदासी है उदासी है
    ये दौलत पास मेरे अच्छी खासी है
    Aazaad
    2 Likes
    ज़्यादा बातें करते हैं हम उससे
    हाँ जैसे माँ करती है मौसी से
    Aazaad
    1 Like
    ज़माने में बताती फिर रही है वो
    मिरा शायर ग़ज़ब के शेर कहता है
    Aazaad
    1 Like

Top 10 of Similar Writers