0
Search
Shayari
Writers
Events
Blog
Store
Help
Login
By:
00:00/00:00
Top 10 of
Salma Malik
Top 10 of
Salma Malik
क्या खोया क्या पाया हमने
यूँ ही वक़्त गँवाया हमने
ज़ेहन-ओ-दिल का साया हमने
शायद कमतर पाया हमने
दौलत शोहरत ख़ूब कमाई
लेकिन ख़ाक कमाया हमने
नज़्में लिक्खी ग़ज़लें गाई
दिल को यूँ बहलाया हमने
झूठी क़समें गीता की लीं,
कितना पाप कमाया हमने
ख़ुशियों की ख़ातिर तड़पे हम
ग़म को रोज़ गँवाया हमने
जंग हुई ख़ुद की 'सलमा' से
ज़ुल्म ख़ुदी पर ढ़ाया हमने
Read Full
Salma Malik
10
Download Image
0 Likes
मिरे बाद मेरी कहानी रहेगी
तुझे याद मेरी निशानी रहेगी
भुला देंगी दुनिया ये किस्से-कहानी
मिरी तो मगर मुँह ज़बानी रहेगी
रहेगा जहाँ में वो नाम-ए-ख़ुदा भी
ख़ुदा की तो हर इक निशानी रहेगी
तिरी प्यास को ये समंदर भी होगा
मगर लब पे तिश्ना-दहानी रहेगी
अना किस लिए है,सभी कुछ हैं फ़ानी
भला क्या तिरी ज़िन्दगानी रहेगी
भले रोक लो आज 'सलमा' के रस्ते
मैं दरिया हूँ मेरी रवानी रहेगी
Read Full
Salma Malik
9
Download Image
0 Likes
ख़ुदा ने भी क्या ख़ूब ही ये खुदाई बनाई,
उठाकर इसी ख़ाक से ख़ाक में ही मिलाई
Salma Malik
8
Download Image
0 Likes
ये नहीं मंज़िल फ़क़त इक रास्ता है
ज़िन्दगी ग़म के सिवाए और क्या है
शौक़ कहते है जिसे कुछ भी नहीं है
ये किताबत तो ग़म-ए-दिल का पता है
ज़िन्दगी को भी है तुमसे कुछ शिकायत
बस तुम्हें ही तो नहीं इससे गिला है
फ़ायदा नुक़सान इसमें तो न देखो
ये मोहब्बत है, न कोई मशग़ला है
आरज़ू थी ख़्वाहिशें हो सब मुक़म्मल
अब मगर हर एक ख़्वाहिश आबला है
ख़ून से लिखते हैं हर इक शेर अपना
शायरी ये शायरों का मोजिज़ा है
है रदीफ़-ओ-काफ़िए 'सलमा' ज़रूरी
हर ग़ज़ल इनके बिना तो बे-मज़ा है
Read Full
Salma Malik
7
Download Image
0 Likes
दुख तो बहुत है तेरे जाने का मगर,
तू लौट के आए ये ख़्वाहिश भी नहीं
Salma Malik
6
Download Image
1 Like
जो पहले थीं, वो अब नहीं हूँ मैं,
जो अब हूँ, वो पहले नहीं थीं मैं
Salma Malik
5
Download Image
1 Like
"हम तुम"
हम हम नहीं,
तुम तुम नहीं,
इक हो गए,
अब दो नहीं।
ये भी हुआ,
वो भी हुआ,
जो हो गया,
तो रो नहीं।
हाँ सख़्त है,
पर वक़्त है,
अब जाग जा
अब सो नहीं
सब छिन गया,
सब लुट गया,
पर जो बचा,
तू खो नहीं
Read Full
Salma Malik
4
3 Likes
हर चोट खाया शायरी तो करता है
हर चोट खाया तो मगर शायर नहीं
Salma Malik
3
Download Image
0 Likes
अच्छी लगती हैं किताबें कातिबों को
और लिखना है महज़ इक शौक़ उनका
Salma Malik
2
Download Image
0 Likes
तुम किस कदर अपनी अना में फिरते हो
हम किस कदर तुम पर गुमाँ करते रहे
Salma Malik
1
Download Image
0 Likes
Get Shayari on your Whatsapp
Top 10 of Similar Writers
ZARKHEZ
Viru Panwar
M R CHAUHAN
Neeraj Neer
Shamsul Hasan ShamS
Ram Singar Malak
Deepak Pathak
Intzar Akhtar
Manish watan
Asad Akbarabadi