0
Poetry Events
Blog
Shayari Moods
Writers
Listen Shayari
Search
Shayari On Whatsapp
Help & Support
Search
Shayari
Writers
Events
Blog
Store
Community
Help
Login
By:
00:00/00:00
Top 10 of
Salma Malik
Top 10 of
Salma Malik
अच्छी लगती हैं किताबें कातिबों को
और लिखना है महज़ इक शौक़ उनका
Salma Malik
0 Likes
10
Download Image
इक हौसले की ही ज़रूरत है
बस इक यही मेरी नसीहत है
है ज़िन्दगी में मोड़ दुख के भी
गर है ख़ुशी तो ये ग़नीमत है
माँ-बाप का साया है गर तुम पर
समझो ख़ुदा की ये फ़ज़ीलत है
हाँ ज़िन्दगी है चार दिन की ही
पर चार दिन की भी इनायत है
अल्लाह पे है गर यक़ीं 'सलमा'
ये ज़िन्दगी फिर ख़ूबसूरत है
Read Full
Salma Malik
1 Like
9
Download Image
दुख तो बहुत है तेरे जाने का मगर,
तू लौट के आए ये ख़्वाहिश भी नहीं
Salma Malik
1 Like
8
Download Image
मिरे बाद मेरी कहानी रहेगी
तुझे याद मेरी निशानी रहेगी
भुला देंगी दुनिया ये किस्से-कहानी
मिरी तो मगर मुँह ज़बानी रहेगी
रहेगा जहाँ में वो नाम-ए-ख़ुदा भी
ख़ुदा की तो हर इक निशानी रहेगी
तिरी प्यास को ये समंदर भी होगा
मगर लब पे तिश्ना-दहानी रहेगी
अना किस लिए है,सभी कुछ हैं फ़ानी
भला क्या तिरी ज़िन्दगानी रहेगी
भले रोक लो आज 'सलमा' के रस्ते
मैं दरिया हूँ मेरी रवानी रहेगी
Read Full
Salma Malik
0 Likes
7
Download Image
"हम तुम"
हम हम नहीं,
तुम तुम नहीं,
इक हो गए,
अब दो नहीं।
ये भी हुआ,
वो भी हुआ,
जो हो गया,
तो रो नहीं।
हाँ सख़्त है,
पर वक़्त है,
अब जाग जा
अब सो नहीं
सब छिन गया,
सब लुट गया,
पर जो बचा,
तू खो नहीं
Read Full
Salma Malik
3 Likes
6
ख़ुदा ने भी क्या ख़ूब ही ये खुदाई बनाई,
उठाकर इसी ख़ाक से ख़ाक में ही मिलाई
Salma Malik
0 Likes
5
Download Image
तुम किस कदर अपनी अना में फिरते हो
हम किस कदर तुम पर गुमाँ करते रहे
Salma Malik
0 Likes
4
Download Image
हर चोट खाया शायरी तो करता है
हर चोट खाया तो मगर शायर नहीं
Salma Malik
0 Likes
3
Download Image
क्या खोया क्या पाया हमने
यूँ ही वक़्त गँवाया हमने
ज़ेहन-ओ-दिल का साया हमने
शायद कमतर पाया हमने
दौलत शोहरत ख़ूब कमाई
लेकिन ख़ाक कमाया हमने
नज़्में लिक्खी ग़ज़लें गाई
दिल को यूँ बहलाया हमने
झूठी क़समें गीता की लीं,
कितना पाप कमाया हमने
ख़ुशियों की ख़ातिर तड़पे हम
ग़म को रोज़ गँवाया हमने
जंग हुई ख़ुद की 'सलमा' से
ज़ुल्म ख़ुदी पर ढ़ाया हमने
Read Full
Salma Malik
0 Likes
2
Download Image
जो पहले थीं, वो अब नहीं हूँ मैं,
जो अब हूँ, वो पहले नहीं थीं मैं
Salma Malik
1 Like
1
Download Image
Get Shayari on your Whatsapp
Top 10 of Similar Writers
Aadil Raza Mansoori
Muhammad Asif Ali
Ameeta Parsuram Meeta
Ghulam Mohammad Qasir
Akhlaque Bandvi
Ashkrit Tiwari
Ankit Yadav
Harsh Kumar
Rizwan Khoja "Kalp"
Sohil Barelvi