Anurag Ravi

Anurag Ravi

@anurag_ravi11

Anurag Ravi shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Anurag Ravi's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

1

Content

14

Likes

60

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal

किताब सी कोई लड़की मिल जाए
मैं पढ़ने लिखने वाला लड़का हूँ

Anurag Ravi
22 Likes

इंसान नाम की एक कहानी में
हमें कई किरदार दिखाई दिए

Anurag Ravi

बड़ी तेज़ी से पल जाएगा
सब हाथों से निकल जायेगा

जलता घर अब कौन बचाए
सभी का हाथ जल जायेगा

Anurag Ravi

वो यहाँ पर आए शायद
रुत ये बदल जाए शायद

गली में मेरा नाम पुकारो
वो खिड़की में आए शायद

Anurag Ravi

पेड़ हिफ़ाजत करना चाहते हैं
और परिंदे हैं, उड़ना चाहते हैं

ना मानों हमारी बात यूँ ही
हम तुमसे उलझना चाहते हैं

Anurag Ravi

हमें सच्चाई तक नहीं पहुंचना
बहुत गहराई तक नहीं पहुंचना

जहां से आदमी आदमी ना दिखे
ऐसी ऊंचाई तक नहीं पहुंचना

Anurag Ravi

हम उस नस्ल के परिंदे नहीं है
जो कहें आसमां कि ऊंचाई बहुत है

Anurag Ravi

गुनहगार तो पहुंच से बहुत दूर थे
सज़ा उन्हें मिली जो बेकुसूर थे

Anurag Ravi

जब लोग बैठे थे पानी कि आस में
हम मुत्मइन थे तब अपनी प्यास में

सजे सवरें लोग फीके लगने लगे
आ गया वो जब सादे लिबास में

Anurag Ravi

वक़्त कोई और दिखा रहा है
और हम घड़ी देखे जा रहे हैं

Anurag Ravi

मैंने उसे माफ कर दिया
और कितनी सज़ा दूँ उसको

Anurag Ravi

जब देर से घर आया वो
तब नज़रों पर आया वो

मुशायरा मुझे भी पढ़ना था
इसलिए सज कर आया वो

Anurag Ravi

माँ बाप के आँसुओं की वजह क्या जाने
जो बेटा छुट्टियों में भी घर नहीं आता

Anurag Ravi