मिरा दर्द कम मिरा चारागर नहीं कर सका
कोई हो दवा कोई दम असर नहीं कर सका
तिरे वस्ल ने भी तो तिश्ना-लब ही रखा हमें
तिरा लम्स भी हमें तर-ब-तर नहीं कर सका
तुझे इल्म है तुझे चूम लेने से पेशतर
कई काम थे जो मैं वक़्त पर नहीं कर सका
रह-ए-इश्क़ में कई राहबर तो मिले मगर
मिरा रास्ता कोई मुख्तसर नहीं कर सका
तुझे सौंप कर भी ये जान-ओ-तन मेरी जान-ए-मन
मुझे रंज है तिरे दिल में घर नहीं कर सका
तिरे साथ आगे गुज़र बसर नहीं हो सकी
मैं ने ख़ूब चाहा करूँ मगर नहीं कर सका
कोई बात थी जो तू रात भर मिरे साथ था
कोई बात थी जो तू रात भर नहीं कर सका
Read Full