Rajesh Reddy

Top 10 of Rajesh Reddy

    शराफ़त ने मुझको कहीं का न छोड़ा
    रक़ीब अपने ख़त मुझसे लिखवा रहे हैं
    Rajesh Reddy
    43 Likes
    वो आफ़ताब लाने का देकर हमें फ़रेब
    हमसे हमारी रात के जुगनू भी ले गया
    Rajesh Reddy
    47 Likes
    यहाँ हर शख़्स हर पल हादसा होने से डरता है
    खिलौना है जो मिट्टी का फ़ना होने से डरता है

    मिरे दिल के किसी कोने में इक मासूम सा बच्चा
    बड़ों की देख कर दुनिया बड़ा होने से डरता है

    न बस में ज़िंदगी उस के न क़ाबू मौत पर उस का
    मगर इंसान फिर भी कब ख़ुदा होने से डरता है

    अजब ये ज़िंदगी की क़ैद है दुनिया का हर इंसाँ
    रिहाई माँगता है और रिहा होने से डरता है
    Read Full
    Rajesh Reddy
    28 Likes
    किसी दिन ज़िंदगानी में करिश्मा क्यूँ नहीं होता
    मैं हर दिन जाग तो जाता हूँ ज़िंदा क्यूँ नहीं होता

    मिरी इक ज़िंदगी के कितने हिस्से-दार हैं लेकिन
    किसी की ज़िंदगी में मेरा हिस्सा क्यूँ नहीं होता

    जहाँ में यूँ तो होने को बहुत कुछ होता रहता है
    मैं जैसा सोचता हूँ कुछ भी वैसा क्यूँ नहीं होता

    हमेशा तंज़ करते हैं तबीअत पूछने वाले
    तुम अच्छा क्यूँ नहीं करते मैं अच्छा क्यूँ नहीं होता

    ज़माने भर के लोगों को किया है मुब्तला तू ने
    जो तेरा हो गया तू भी उसी का क्यूँ नहीं होता
    Read Full
    Rajesh Reddy
    15 Likes
    जितनी बटनी थी बट चुकी ये ज़मीं
    अब तो बस आसमान बाक़ी है
    Rajesh Reddy
    38 Likes
    नाराज़गी का मेरी ये आलम है इन दिनों
    है बंद अपने आप से भी बोल-चाल यार
    Rajesh Reddy
    43 Likes
    धोखा है इक फ़रेब है मंज़िल का हर ख़याल
    सच पूछिए तो सारा सफ़र वापसी का है
    Rajesh Reddy
    71 Likes
    मसअला ये नहीं कि इश्क़ हुआ है हम को
    मसअला ये है कि इज़हार किया जाना है
    Rajesh Reddy
    125 Likes
    जैसे ग़लत पते पे चला आए कोई शख़्स
    सुख ऐसे मेरे दर पे रुका और गुज़र गया
    Rajesh Reddy
    42 Likes
    मेरे दिल के किसी कोने में इक मासूम सा बच्चा
    बड़ों की देख कर दुनिया बड़ा होने से डरता है
    Rajesh Reddy
    72 Likes

Top 10 of Similar Writers