दिलों की बातें दिलों के अंदर ज़रा सी ज़िद से दबी हुई हैं
    वो सुनना चाहें, ज़ुबां से सब कुछ मैं करना चाहूं नज़र से बतियां

    ये इश्क़ क्या है, ये इश्क़ क्या है, ये इश्क़ क्या है, ये इश्क़ क्या है
    सुलगती सांसें, तरसती आंखें, मचलती रूहें, धड़कती छतियां
    Read Full
    Aalok Shrivastav
    30 Likes
    मुझे मालूम है माँ की दुआएँ साथ चलती हैं
    सफ़र की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है
    Aalok Shrivastav
    40 Likes
    ज़रा पाने की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता है
    नदी का साथ देता हूँ समंदर रूठ जाता है
    Aalok Shrivastav
    47 Likes
    घर की बुनियादें दीवारें बाम-ओ-दर थे बाबू जी
    सब को बाँध के रखने वाला ख़ास हुनर थे बाबू जी

    तीन मोहल्लों में उन जैसी क़द काठी का कोई न था
    अच्छे-ख़ासे ऊँचे पूरे क़द-आवर थे बाबू जी

    अब तो उस सूने माथे पर कोरे-पन की चादर है
    अम्मा जी की सारी सज-धज सब ज़ेवर थे बाबू जी

    भीतर से ख़ालिस जज़्बाती और ऊपर से ठेठ पिता
    अलग अनूठा अनबूझा सा इक तेवर थे बाबू जी

    कभी बड़ा सा हाथ-ख़र्च थे कभी हथेली की सूजन
    मेरे मन का आधा साहस आधा डर थे बाबू जी
    Read Full
    Aalok Shrivastav
    13 Likes
    तुम सोच रहे हो बस, बादल की उड़ानों तक
    मेरी तो निगाहें हैं सूरज के ठिकानों तक
    Aalok Shrivastav
    45 Likes
    तुम्हारे पास आते हैं तो साँसें भीग जाती हैं
    मोहब्बत इतनी मिलती है कि आँखें भीग जाती हैं

    तबस्सुम इत्र जैसा है हँसी बरसात जैसी है
    वो जब भी बात करती है तो बातें भीग जाती हैं
    Read Full
    Aalok Shrivastav
    50 Likes
    धड़कते साँस लेते रुकते चलते मैं ने देखा है
    कोई तो है जिसे अपने में पलते मैं ने देखा है

    तुम्हारे ख़ून से मेरी रगों में ख़्वाब रौशन है
    तुम्हारी आदतों में ख़ुद को ढलते मैं ने देखा है

    न जाने कौन है जो ख़्वाब में आवाज़ देता है
    ख़ुद अपने-आप को नींदों में चलते मैं ने देखा है

    मेरी ख़ामोशियों में तैरती हैं तेरी आवाज़ें
    तिरे सीने में अपना दिल मचलते मैं ने देखा है

    बदल जाएगा सब कुछ बादलों से धूप चटख़ेगी
    बुझी आँखों में कोई ख़्वाब जलते मैं ने देखा है

    मुझे मालूम है उन की दुआएँ साथ चलती हैं
    सफ़र की मुश्किलों को हाथ मलते मैं ने देखा है
    Read Full
    Aalok Shrivastav
    3 Likes
    वही आँगन वही खिड़की वही दर याद आता है
    अकेला जब भी होता हूँ मुझे घर याद आता है

    मिरी बे-साख़्ता हिचकी मुझे खुल कर बताती है
    तिरे अपनों को गाँव में तो अक्सर याद आता है

    जो अपने पास हों उन की कोई क़ीमत नहीं होती
    हमारे भाई को ही लो बिछड़ कर याद आता है

    सफलता के सफ़र में तो कहाँ फ़ुर्सत कि कुछ सोचें
    मगर जब चोट लगती है मुक़द्दर याद आता है

    मई और जून की गर्मी बदन से जब टपकती है
    नवम्बर याद आता है दिसम्बर याद आता है
    Read Full
    Aalok Shrivastav
    9 Likes
    ये सोचना ग़लत है कि तुम पर नज़र नहीं
    मसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बे-ख़बर नहीं

    अब तो ख़ुद अपने ख़ून ने भी साफ़ कह दिया
    मैं आप का रहूँगा मगर उम्र भर नहीं

    आ ही गए हैं ख़्वाब तो फिर जाएँगे कहाँ
    आँखों से आगे उन की कोई रहगुज़र नहीं

    कितना जिएँ कहाँ से जिएँ और किस लिए
    ये इख़्तियार हम पे है तक़दीर पर नहीं

    माज़ी की राख उलटीं तो चिंगारियाँ मिलीं
    बे-शक किसी को चाहो मगर इस क़दर नहीं
    Read Full
    Aalok Shrivastav
    10 Likes
    मंज़िलें क्या हैं, रास्ता क्या है
    हौसला हो तो फ़ासला क्या है
    Aalok Shrivastav
    150 Likes

Top 10 of Similar Writers