Aziz Nabeel

Top 10 of Aziz Nabeel

    दश्त-ओ-सहरा में समुंदर में सफ़र है मेरा
    रंग फैला हुआ ता-हद्द-ए-नज़र है मेरा

    नहीं मालूम, उसे उस की ख़बर है कि नहीं
    वो किसी और का चेहरा है, मगर है मेरा

    तू ने इस बार तो बस मार ही डाला था मुझे
    मैं हूँ ज़िंदा तो मिरी जान हुनर है मेरा

    आज तक अपनी ही तरदीद किए जाता हूँ
    आज तक मेरे ख़द-ओ-ख़ाल में डर है मेरा

    बाग़बाँ ऐसा कि मिट्टी में मिला बैठा हूँ
    शाख़-दर-शाख़ दरख़्तों पे असर है मेरा

    शाएरी, इश्क़, ग़म-ए-रिज़्क़, किताबें, घर-बार
    कई सम्तों में ब-यक-वक़्त गुज़र है मेरा
    Read Full
    Aziz Nabeel
    0 Likes
    वो दुख नसीब हुए ख़ुद-कफ़ील होने में
    कि उम्र कट गई ख़ुद की दलील होने में

    मुसाफ़िरों के क़दम डगमगाए जाते थे
    अजब नशा था सफ़र के तवील होने में

    वो एक संग जो रस्ते में ईस्तादा था
    उसे ज़माने लगे संग-ए-मील होने में

    मुनाफ़िक़ीन से ख़तरा कभी ग़नीम का ख़ौफ़
    क़यामतें हैं बहुत बे-फ़सील होने में

    अज़ीज़ होने में आसानियाँ बहुत सी थीं
    बहुत से दर्द मिले हैं 'नबील' होने में
    Read Full
    Aziz Nabeel
    0 Likes
    चाँद तारे इक दिया और रात का कोमल बदन
    सुब्ह-दम बिखरे पड़े थे चार सू मेरी तरह
    Aziz Nabeel
    25 Likes
    मैं किसी आँख से छलका हुआ आँसू हूँ 'नबील'
    मेरी ताईद ही क्या मेरी बग़ावत कैसी
    Aziz Nabeel
    23 Likes
    मुसाफ़िरों से कहो अपनी प्यास बाँध रखें
    सफ़र की रूह में सहरा कोई उतर चुका है
    Aziz Nabeel
    23 Likes
    गुज़र रहा हूँ किसी ख़्वाब के इलाक़े से
    ज़मीं समेटे हुए आसमाँ उठाए हुए
    Aziz Nabeel
    26 Likes
    वो एक राज़ जो मुद्दत से राज़ था ही नहीं
    उस एक राज़ से पर्दा उठा दिया गया है
    Aziz Nabeel
    19 Likes
    चुपके चुपके वो पढ़ रहा है मुझे
    धीरे धीरे बदल रहा हूँ मैं
    Aziz Nabeel
    28 Likes
    फिर नए साल की सरहद पे खड़े हैं हम लोग
    राख हो जाएगा ये साल भी हैरत कैसी
    Aziz Nabeel
    44 Likes
    ऐ ज़िंदगी ये क्या हुआ तू ही बता थोड़ा-बहुत
    वो भी नाराज़ है मैं भी ख़फ़ा थोड़ा-बहुत

    मंज़िल हमारी क्या हुई ये किस जहां में आ गए
    अब सोचना पेशा हुआ कहना रहा थोड़ा-बहुत

    ना-मेहरबां हर रास्ता और बेवफ़ा इक-इक गली
    हम खो गए इस शहर में रस्ता मिला थोड़ा-बहुत

    ये लुत्फ़ मुझ पर किसलिए एहसान का क्या फ़ायदा
    अब वक़्त सारा कट चुका, अच्छा-बुरा, थोड़ा-बहुत

    उस बज़्म से बावस्तगी क्या-क्या दिखाएगी नबील
    फिर आ गए तुम हार कर जो कुछ भी था थोड़ा-बहुत
    Read Full
    Aziz Nabeel
    1 Like

Top 10 of Similar Writers