मुझ से पहली सी मोहब्बत मिरी महबूब न माँग
    मैं ने समझा था कि तू है तो दरख़्शाँ है हयात
    तेरा ग़म है तो ग़म-ए-दहर का झगड़ा क्या है
    तेरी सूरत से है आलम में बहारों को सबात
    तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रक्खा क्या है
    तू जो मिल जाए तो तक़दीर निगूँ हो जाए
    यूँ न था मैं ने फ़क़त चाहा था यूँ हो जाए
    और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
    राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा

    अन-गिनत सदियों के तारीक बहीमाना तिलिस्म
    रेशम ओ अतलस ओ कमख़ाब में बुनवाए हुए
    जा-ब-जा बिकते हुए कूचा-ओ-बाज़ार में जिस्म
    ख़ाक में लुथड़े हुए ख़ून में नहलाए हुए

    जिस्म निकले हुए अमराज़ के तन्नूरों से
    पीप बहती हुई गलते हुए नासूरों से
    लौट जाती है उधर को भी नज़र क्या कीजे
    अब भी दिलकश है तिरा हुस्न मगर क्या कीजे

    और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
    राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
    मुझ से पहली सी मोहब्बत मिरी महबूब न माँग
    Read Full
    Faiz Ahmad Faiz
    10
    7 Likes
    दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के
    वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के

    वीराँ है मय-कदा ख़ुम-ओ-साग़र उदास हैं
    तुम क्या गए कि रूठ गए दिन बहार के

    इक फ़ुर्सत-ए-गुनाह मिली वो भी चार दिन
    देखे हैं हम ने हौसले पर्वरदिगार के

    दुनिया ने तेरी याद से बेगाना कर दिया
    तुझ से भी दिल-फ़रेब हैं ग़म रोज़गार के

    भूले से मुस्कुरा तो दिए थे वो आज 'फ़ैज़'
    मत पूछ वलवले दिल-ए-ना-कर्दा-कार के
    Read Full
    Faiz Ahmad Faiz
    2 Likes
    मुझ से पहली सी मोहब्बत मिरी महबूब न माँग
    मुझ से पहली सी मोहब्बत मिरी महबूब न माँग
    मैं ने समझा था कि तू है तो दरख़्शाँ है हयात
    तेरा ग़म है तो ग़म-ए-दहर का झगड़ा क्या है
    तेरी सूरत से है आलम में बहारों को सबात
    तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रक्खा क्या है
    तू जो मिल जाए तो तक़दीर निगूँ हो जाए
    यूँ न था मैं ने फ़क़त चाहा था यूँ हो जाए
    और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
    राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा

    अन-गिनत सदियों के तारीक बहीमाना तिलिस्म
    रेशम ओ अतलस ओ कमख़ाब में बुनवाए हुए
    जा-ब-जा बिकते हुए कूचा-ओ-बाज़ार में जिस्म
    ख़ाक में लुथड़े हुए ख़ून में नहलाए हुए

    जिस्म निकले हुए अमराज़ के तन्नूरों से
    पीप बहती हुई गलते हुए नासूरों से
    लौट जाती है उधर को भी नज़र क्या कीजे
    अब भी दिलकश है तिरा हुस्न मगर क्या कीजे

    और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
    राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
    मुझ से पहली सी मोहब्बत मिरी महबूब न माँग
    Read Full
    Faiz Ahmad Faiz
    8
    71 Likes
    हम मेहनतकश इस दुनिया से जब अपना हिस्सा मांगेंगे
    इक बाग़ नहीं, इक खेत नहीं, हम सारी दुनिया मांगेगे
    Faiz Ahmad Faiz
    51 Likes
    तेरी सूरत से है आलम में बहारों को सबात
    तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रक्खा क्या है
    Faiz Ahmad Faiz
    390 Likes
    तूने देखी है वो पेशानी वो रुख़्सार वो होंठ
    ज़िंदगी जिनके तसव्वुर में लुटा दी हमने

    तुझपे उठी हैं वो खोई हुई साहिर आँखें
    तुझको मालूम है क्यों उम्र गंवा दी हमने
    Read Full
    Faiz Ahmad Faiz
    55 Likes
    गर बाज़ी इश्क़ की बाज़ी है, जो चाहो लगा दो डर कैसा
    गर जीत गए तो क्या कहना, हारे भी तो बाज़ी मात नहीं
    Faiz Ahmad Faiz
    61 Likes
    और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
    राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
    Faiz Ahmad Faiz
    100 Likes
    दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
    लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है
    Faiz Ahmad Faiz
    265 Likes
    वो लोग बहुत ख़ुश-क़िस्मत थे
    जो इश्क़ को काम समझते थे
    या काम से आशिक़ी करते थे
    हम जीते-जी मसरूफ़ रहे
    कुछ इश्क़ किया कुछ काम किया
    काम इश्क़ के आड़े आता रहा
    और इश्क़ से काम उलझता रहा
    फिर आख़िर तंग आ कर हम ने
    दोनों को अधूरा छोड़ दिया
    Read Full
    Faiz Ahmad Faiz
    1
    159 Likes

Top 10 of Similar Writers