Anwar Taban

Top 10 of Anwar Taban

    शग़्ल था दश्त-नवर्दी का कभी ऐ 'ताबाँ'
    अब गुलिस्ताँ में भी जाते हुए डर लगता है
    Anwar Taban
    14 Likes
    किसी की बर्क़-ए-नज़र से न बिजलियों से जले
    कुछ इस तरह की हो ता'मीर आशियाने की
    Anwar Taban
    22 Likes
    सितम भी मुझ पे वो करता रहा करम की तरह
    वो मेहरबाँ तो न था मेहरबान जैसा था
    Anwar Taban
    22 Likes
    कुछ समझ में मिरी नहीं आता
    दिल लगाने से फ़ाएदा क्या है
    Anwar Taban
    21 Likes
    ये यक़ीं है की मेरी उल्फ़त का
    होगा उन पर असर कभी न कभी
    Anwar Taban
    22 Likes
    हँसते हँसते निकल पड़े आँसू
    रोते रोते कभी हँसी आई
    Anwar Taban
    34 Likes
    ख़ुशी की बात और है ग़मों की बात और
    तुम्हारी बात और है हमारी बात और
    Anwar Taban
    27 Likes
    वफ़ा का मिरी क्या सिला दीजिएगा
    ग़म-ए-दिल की लज़्ज़त बढ़ा दीजिएगा

    मुझे देख कर मुस्कुरा दीजिएगा
    यूँही मेरी हस्ती मिटा दीजिएगा

    सिला दिल लगाने का क्या दीजिएगा
    सितम दीजिएगा सज़ा दीजिएगा

    सुकूँ की तलब मुझ को हरगिज़ नहीं है
    बस इक दर्द का सिलसिला दीजिएगा

    ख़ुशी बाँटने के नहीं आप क़ाइल
    तो ग़म ही मुझे कुछ सिवा दीजिएगा

    मुझे क्या ख़बर थी कि ख़ुद लौह-ए-दिल पर
    मिरा नाम लिख कर मिटा दीजिएगा

    सुकून क़ल्ब को जिस से मिल जाए 'ताबाँ'
    ग़ज़ल कोई ऐसी सुना दीजिएगा
    Read Full
    Anwar Taban
    1 Like
    बहार बन के मिरे हर नफ़स पे छाई हो
    अजब अदा से मिरी ज़िंदगी में आई हो

    तुम्हारा हुस्न वो तस्वीर-ए-हुस्न-ए-कामिल है
    ख़ुदा ने ख़ास ही लम्हों में जो बनाई हो

    शराब है न सहर है मगर ये आलम है
    किसी ने जैसे निगाहों से मय पिलाई हो

    तिरी तरह ही गुरेज़ाँ है नींद भी मुझ से
    क़सम है तेरी जो अब तक क़रीब आई हो

    तू उस निगाह से पी वक़्त-ए-मय-कशी 'ताबाँ'
    की जिस निगाह पे क़ुर्बान पारसाई हो
    Read Full
    Anwar Taban
    0 Likes
    ख़ुशी की बात और है ग़मों की बात और
    तुम्हारी बात और है हमारी बात और

    कोई अगर जफ़ा करे नहीं है कुछ गिला मुझे
    किसी की बात और है तुम्हारी बात और

    हुज़ूर सुन भी लीजिए छोड़ कर के जाइए
    ज़रा सी बात और है ज़रा सी बात और

    क़ितआ रुबाई और नज़्म ख़ूब-तर सहीह मगर
    ग़ज़ल की बात और है ग़ज़ल की बात और

    ज़बाँ से 'ताबाँ' मत कहो नज़र से इल्तिजा करो
    ज़बाँ की बात और है नज़र की बात और
    Read Full
    Anwar Taban
    1 Like

Top 10 of Similar Writers