Vikram Sharma

Top 10 of Vikram Sharma

    उदासी जैसे कि उसके बदन का हिस्सा है
    अधूरा लगता है वो शख़्स अगर उदास न हो
    Vikram Sharma
    54 Likes
    ये कैसे सानहे अब पेश आने लग गए हैं
    तेरे आग़ोश में हम छट-पटाने लग गए हैं

    बहुत मुमकिन है कोई तीर हम को आ लगेगा
    हम ऐसे लोग जो पंछी उड़ाने लग गए हैं

    हमारे बिन भला तन्हाई घर में क्या ही करती
    उसे भी साथ ही ऑफ़िस में लाने लग गए हैं

    बदन पर याद की बारिश के छींटे पड़ गए थे
    पराई धूप में उन को सुखाने लग गए हैं

    हवा के एक ही झोंके में ये फल गिर पड़ेंगे
    ये बूढे पेड़ के कंधे झुकाने लग गए हैं

    नज़र के चौक पे बारिश झमाझम गिर रही है
    तो दिल के रूम में गाने पुराने लग गए हैं
    Read Full
    Vikram Sharma
    0 Likes
    सोचता हूँ कि दिल-ए-ज़ार का मतलब क्या है
    एक हँसते हुए बीमार का मतलब क्या है

    आप कहते हैं कि दीवार गिरा दी जाए
    आप की नज़रों में दीवार का मतलब क्या है

    आख़िरी फ़ैसला तुम अपने मुताबिक़ लोगे
    फिर मेरी हामी या इंकार का मतलब क्या है

    संग-दिल लोगों से क्या अपनी तबीअ'त कहते
    किसी दीवार से गुफ़्तार का मतलब क्या है

    उठ के जा सकते हैं हम ऐसों के साए से आप
    हम समझते हैं कि अश्जार का मतलब क्या है

    पहले पहले तो फ़क़त ज़ब्त के इम्कान रहे
    रफ़्ता रफ़्ता खुला इज़हार का मतलब क्या है

    मैं कि चुप ज़ात था सो शे'र कहा करता था
    पूछ लेती थी वो अशआ'र का मतलब क्या है
    Read Full
    Vikram Sharma
    5 Likes
    मिरी आदत है मैं हर राहबर से बात करता हूँ
    गुज़रता हूँ जो रस्ते से शजर से बात करता हूँ

    मैं तुझ से बात करने को तिरे किरदार में आ कर
    इधर से फ़ोन करता हूँ उधर से बात करता हूँ

    मैं तेरे साथ तो घर में बड़ा ख़ामोश रहता था
    नहीं मौजूद तू घर में तो घर से बात करता हूँ

    ख़िज़ाँ का कोई मंज़र मेरे अंदर रक़्स करता है
    कभी जो बन में गुल से या समर से बात करता हूँ

    सुख़न के फ़न को ऐसे ही तो ज़ाएअ' कर नहीं सकता
    सो मैं ख़ुद से या फिर अहल-ए-नज़र से बात करता हूँ
    Read Full
    Vikram Sharma
    3 Likes
    तुम मुहब्बत से नहीं मुझसे ख़फ़ा हो शायद
    तुम अगर चाहो तो पिंजरा भी बदल सकते हो

    मुन्तज़िर हूँ मैं सो नंबर भी नहीं बदलूँगा
    और तुम शहर का नक्शा भी बदल सकते हो
    Read Full
    Vikram Sharma
    49 Likes
    उम्र के आखिरी मुकाम में हम
    मिल भी जाए तो क्या खुशी होगी

    क्या सितम तुमको देखने के लिए
    हमको दुनिया भी देखनी होगी!
    Read Full
    Vikram Sharma
    32 Likes
    जो भी होना था हो गया छोड़ो
    अब मैं चलता हूँ रास्ता छोड़ो

    अब तो दुनिया भी देख ली तुमने
    अब तो ख़्वाबों को देखना छोड़ो
    Read Full
    Vikram Sharma
    39 Likes
    वक़्त का दरिया तो हम पार नहीं कर सकते
    करना चाहे भी तो हम यार नहीं कर सकते!

    भूल जाना भी कोई काम हुआ करता है?
    काम ये आपके बीमार नहीं कर सकते!

    क्यूँ सदा ढूँढने होते है बहाने हम को
    क्यूँ कभी खुल के हम इन्कार नहीं कर सकते?
    Read Full
    Vikram Sharma
    0 Likes
    अहले दुनिया नया नया हूँ मैं
    माज़रत, ख़्वाब देखता हूँ मैं

    उसकी तस्वीर है घड़ी के पास
    हर घड़ी वक़्त देखता हूँ मैं

    इस क़दर तीरगी का क़ाइल हूँ
    धूप को धूप कह रहा हूँ मैं

    है परिन्दों से ख़ामुशी दरकार
    पेड़ से बात कर रहा हूँ मैं
    Read Full
    Vikram Sharma
    0 Likes
    जिनसे उठता नहीं कली का बोझ
    उनके कन्धों पे ज़िन्दगी का बोझ

    वक़्त जब हाथ में नही रहता
    किसलिए हाथ पर घड़ी का बोझ
    Read Full
    Vikram Sharma
    43 Likes

Top 10 of Similar Writers