Nasir Kazmi

Top 10 of Nasir Kazmi

    मुझे ये डर है तेरी आरज़ू न मिट जाए
    बहुत दिनों से तबीअत मिरी उदास नहीं
    Nasir Kazmi
    34 Likes
    जुदा हुए हैं बहुत लोग एक तुम भी सही
    अब इतनी बात पे क्या ज़िंदगी हराम करें
    Nasir Kazmi
    73 Likes
    निय्यत-ए-शौक़ भर न जाए कहीं
    तू भी दिल से उतर न जाए कहीं

    आज देखा है तुझ को देर के ब'अद
    आज का दिन गुज़र न जाए कहीं

    न मिला कर उदास लोगों से
    हुस्न तेरा बिखर न जाए कहीं

    आरज़ू है कि तू यहाँ आए
    और फिर उम्र भर न जाए कहीं

    जी जलाता हूँ और सोचता हूँ
    राएगाँ ये हुनर न जाए कहीं

    आओ कुछ देर रो ही लें 'नासिर'
    फिर ये दरिया उतर न जाए कहीं
    Read Full
    Nasir Kazmi
    6 Likes
    क़ुबूल है जिन्हें ग़म भी तेरी ख़ुशी के लिए
    वो जी रहे हैं हक़ीक़त में ज़िन्दगी के लिए
    Nasir Kazmi
    46 Likes
    आज देखा है तुझको देर के बा'द
    आज का दिन गुज़र न जाए कहीं
    Nasir Kazmi
    101 Likes
    वो कोई दोस्त था अच्छे दिनों का
    जो पिछली रात से याद आ रहा है
    Nasir Kazmi
    69 Likes
    नए कपड़े बदल कर जाऊँ कहाँ और बाल बनाऊँ किस के लिए
    वो शख़्स तो शहर ही छोड़ गया मैं बाहर जाऊँ किस के लिए

    जिस धूप की दिल में ठंडक थी वो धूप उसी के साथ गई
    इन जलती बलती गलियों में अब ख़ाक उड़ाऊँ किस के लिए

    वो शहर में था तो उस के लिए औरों से भी मिलना पड़ता था
    अब ऐसे-वैसे लोगों के मैं नाज़ उठाऊँ किस के लिए

    अब शहर में उस का बदल ही नहीं कोई वैसा जान-ए-ग़ज़ल ही नहीं
    ऐवान-ए-ग़ज़ल में लफ़्ज़ों के गुल-दान सजाऊँ किस के लिए

    मुद्दत से कोई आया न गया सुनसान पड़ी है घर की फ़ज़ा
    इन ख़ाली कमरों में 'नासिर' अब शम्अ जलाऊँ किस के लिए

    अब शहर में उस का बदल ही नहीं कोई वैसा जान-ए-ग़ज़ल ही नहीं
    ऐवान-ए-ग़ज़ल में लफ़्ज़ों के गुल-दान सजाऊँ किस के लिए

    मुद्दत से कोई आया न गया सुनसान पड़ी है घर की फ़ज़ा
    इन ख़ाली कमरों में 'नासिर' अब शम्अ जलाऊँ किस के लिए
    Read Full
    Nasir Kazmi
    7 Likes
    वो साहिलों पे गाने वाले क्या हुए
    वो कश्तियाँ चलाने वाले क्या हुए

    वो सुब्ह आते आते रह गई कहाँ
    जो क़ाफ़िले थे आने वाले क्या हुए

    मैं उन की राह देखता हूँ रात भर
    वो रौशनी दिखाने वाले क्या हुए

    ये कौन लोग हैं मिरे इधर उधर
    वो दोस्ती निभाने वाले क्या हुए

    वो दिल में खुबने वाली आँखें क्या हुईं
    वो होंट मुस्कुराने वाले क्या हुए

    इमारतें तो जल के राख हो गईं
    इमारतें बनाने वाले क्या हुए

    अकेले घर से पूछती है बे-कसी
    तिरा दिया जलाने वाले क्या हुए

    ये आप हम तो बोझ हैं ज़मीन का
    ज़मीं का बोझ उठाने वाले क्या हुए
    Read Full
    Nasir Kazmi
    3 Likes
    वक़्त अच्छा भी आएगा 'नासिर'
    ग़म न कर ज़िंदगी पड़ी है अभी
    Nasir Kazmi
    54 Likes
    तेरी मजबूरियाँ दुरुस्त मगर
    तूने वादा किया था याद तो कर
    Nasir Kazmi
    48 Likes

Top 10 of Similar Writers