Azhar Iqbal

Top 10 of Azhar Iqbal

    वो एक पक्षी जो गुंजन कर रहा है
    वो मुझमे प्रेम सृजन कर रहा है

    बहुत दिन हो गये है तुमसे बिछड़े
    तुम्हें मिलने को अब मन कर रहा है

    नदी के शांत तट पर बैठकर मन
    तेरी यादें विसर्जन कर रहा है
    Read Full
    Azhar Iqbal
    59 Likes
    जब भी उसकी गली में भ्रमण होता है
    उसके द्वार पर आत्मसमर्पण होता है

    किस किस से तुम दोष छुपाओगे अपने
    प्रिये अपना मन भी दर्पण होता है
    Read Full
    Azhar Iqbal
    83 Likes
    इतना संगीन पाप कौन करे
    मेरे दुख पर विलाप कौन करे

    चेतना मर चुकी है लोगों की
    पाप पर पश्चाताप कौन करे
    Read Full
    Azhar Iqbal
    104 Likes
    हो गया आपका आगमन नींद में
    छू कर गुजरी मुझको जो पवन नींद में

    मुझको फूलों की वर्षा में नहला गया
    मुस्कुराता हुआ इक गगन नींद में

    कैसे उद्धार होगा मेरे देश का
    लोग करते है चिंतन मनन नींद में
    Read Full
    Azhar Iqbal
    28 Likes
    गाली को प्रणाम समझना पड़ता है
    मधुशाला को धाम समझना पड़ता है

    आधुनिक कहलाने की अंधी जिद में
    रावण को भी राम समझना पड़ता है
    Read Full
    Azhar Iqbal
    95 Likes
    हुआ ही क्या जो वो हमें मिला नहीं
    बदन ही सिर्फ़ एक रास्ता नहीं

    ये पहला इश्क़ है तुम्हारा सोच लो
    मेरे लिए ये रास्ता नया नहीं
    Read Full
    Azhar Iqbal
    292 Likes
    एक मुद्दत से हैं सफ़र में हम
    घर में रह कर भी जैसे बेघर से
    Azhar Iqbal
    41 Likes
    घुटन सी होने लगी उस के पास जाते हुए
    मैं ख़ुद से रूठ गया हूँ उसे मनाते हुए
    Azhar Iqbal
    63 Likes
    ये बार-ए-ग़म भी उठाया नहीं बहुत दिन से
    कि उस ने हम को रुलाया नहीं बहुत दिन से

    चलो कि ख़ाक उड़ाएँ चलो शराब पिएँ
    किसी का हिज्र मनाया नहीं बहुत दिन से

    ये कैफ़ियत है मेरी जान अब तुझे खो कर
    कि हम ने ख़ुद को भी पाया नहीं बहुत दिन से

    हर एक शख़्स यहाँ महव-ए-ख़्वाब लगता है
    किसी ने हम को जगाया नहीं बहुत दिन से

    ये ख़ौफ़ है कि रगों में लहू न जम जाए
    तुम्हें गले से लगाया नहीं बहुत दिन से
    Read Full
    Azhar Iqbal
    18 Likes
    घुटन सी होने लगी उस के पास जाते हुए
    मैं ख़ुद से रूठ गया हूँ उसे मनाते हुए

    ये ज़ख़्म ज़ख़्म मनाज़िर लहू लहू चेहरे
    कहाँ चले गए वो लोग हँसते गाते हुए

    न जाने ख़त्म हुई कब हमारी आज़ादी
    तअल्लुक़ात की पाबंदियाँ निभाते हुए

    है अब भी बिस्तर-ए-जाँ पर तिरे बदन की शिकन
    मैं ख़ुद ही मिटने लगा हूँ उसे मिटाते हुए

    तुम्हारे आने की उम्मीद बर नहीं आती
    मैं राख होने लगा हूँ दिए जलाते हुए
    Read Full
    Azhar Iqbal
    20 Likes

Top 10 of Similar Writers