Subhan Asad

Top 10 of Subhan Asad

    ये कांटे, ये धूप, ये पत्थर इनसे कैसा डरना है
    राहें मुश्किल हो जाएँ तो छोड़ी थोड़ी जाती हैं

    Subhan Asad
    29 Likes

    जब भी उस कूचे में जाना पड़ता है
    ज़ख्मों पर तेज़ाब लगाना पड़ता है

    उसके घर से दूर नहीं है मेरा घर
    रस्ते में पर एक ज़माना पड़ता है

    Subhan Asad
    24 Likes

    उसने पूछा था पहले हाल मेरा
    फिर किया देर तक मलाल मेरा

    मैं वफ़ा को हुनर समझता था
    मुझपे भारी पड़ा कमाल मेरा

    Subhan Asad
    35 Likes

    तुम्हें देखे ज़माना हो गया है
    नज़र महके ज़माना हो गया है

    बिछड़के तुमसे आँखें बुझ गयी हैं
    ये दिल धड़के ज़माना हो गया है

    Subhan Asad
    32 Likes

    उसने ये कहके मुझे छोड़ दिया
    हाशिया छोड़ दिया जाता है

    Subhan Asad
    25 Likes

    तू इस तरह से मिला फिर मलाल भी न रहा
    तेरे ख़याल में अपना ख़याल भी न रहा

    कुछ इस अदा से झुकी थी हया से आँख तेरी
    हमारी आँख में कोई सवाल भी न रहा

    Subhan Asad
    33 Likes

    मैं एक ठहरा हुआ पुल, तू बहता दरिया है
    तुझे मिलूँगा तो फिर टूट कर मिलूँगा मै

    Subhan Asad
    31 Likes

    रिश्तों की ये नाज़ुक डोरें तोड़ी थोड़ी जाती हैं,
    अपनी आँखे दुखती हों तो फोड़ी थोड़ी जाती हैं

    ये कांटे, ये धूप, ये पत्थर इनसे कैसा डरना है
    राहें मुश्किल हो जाएँ तो छोड़ी थोड़ी जाती हैं

    Subhan Asad
    46 Likes

    मैं जानता हूँ तेरी रूह की तलब जानाँ
    तुझे बदन की तरफ से नही छूउँगा मैं

    Subhan Asad
    31 Likes

    गिला नहीं कि मेरे हाल पर हँसी दुनिया
    गिला तो ये है कि पहली हँसी तुम्हारी थी

    Subhan Asad
    34 Likes

Top 10 of Similar Writers