Idris Babar

Top 10 of Idris Babar

    उस की जानिब से भी चाहा है बराबर ख़ुद को
    मैंने इक-तरफ़ा मुहब्बत तो कभी की ही नहीं
    Idris Babar
    43 Likes
    सुना है मरते नहीं प्यार में अनारकली
    तो कैसा लगता है दीवार में अनारकली?
    Idris Babar
    44 Likes
    मेरी दुनिया में कोई चीज़ ठिकाने पे नहीं
    बस तुझे देख के लगता है कि सब अच्छा है
    Idris Babar
    69 Likes
    इस कदर मत उदास हो जैसे
    ये मोहब्बत का आख़िरी दिन है
    Idris Babar
    53 Likes
    वो गुल वो ख़्वाब-शार भी नहीं रहा
    सो दिल ये ख़ाकसार भी नहीं रहा

    ये दिल तो उस के नाम का पड़ाव है
    जहाँ वो एक बार भी नहीं रहा

    पड़ा है ख़ुद से वास्ता और इस के ब'अद
    किसी का ए'तिबार भी नहीं रहा

    ये रंज अपनी अस्ल शक्ल में है दोस्त
    कि मैं इसे सँवार भी नहीं रहा

    ये वक़्त भी गुज़र नहीं रहा है और
    मैं ख़ुद इसे गुज़ार भी नहीं रहा
    Read Full
    Idris Babar
    0 Likes
    देखा नहीं चाँद ने पलट कर
    हम सो गए ख़्वाब से लिपट कर

    अब दिल में वो सब कहाँ है देखो
    बग़दाद कहानियों से हट कर

    शायद ये शजर वही हो जिस पर
    देखो तो ज़रा वरक़ उलट कर

    इक ख़ौफ़-ज़दा सा शख़्स घर तक
    पहुँचा कई रास्तों में बट कर

    काग़ज़ पे वो नज़्म खिल उठी है
    उग आया है फिर दरख़्त कट कर

    'बाबर' ये परिंद थक गए थे
    बैठे हैं जो ख़ाक पर सिमट कर
    Read Full
    Idris Babar
    0 Likes
    किसी के हाथ कहाँ ये ख़ज़ाना आता है
    मिरे अज़ीज़ को हर इक बहाना आता है

    ज़रा सा मिल के दिखाओ कि ऐसे मिलते हैं
    बहुत पता है तुम्हें छोड़ जाना आता है

    सितारे देख के जलते हैं आँखें मलते हैं
    इक आदमी लिए शम-ए-फ़साना आता है

    अभी जज़ीरे पे हम तुम नए नए तो हैं दोस्त
    डरो नहीं मुझे सब कुछ बनाना आता है

    यहाँ चराग़ से आगे चराग़ जलता नहीं
    फ़क़त घराने के पीछे घराना आता है

    ये बात चलती है सीना-ब-सीना चलती है
    वो साथ आता है शाना-ब-शाना आता है

    गुलाब सिनेमा से पहले चाँद बाग़ के बा'द
    उतर पड़ूँगा जहाँ कारख़ाना आता है

    ये कह के उस ने सेमेस्टर ब्रेक कर डाला
    सुना था आप को लिखना लिखाना आता है

    ज़माने हो गए दरिया तो कह गया था मुझे
    बस एक मौज को कर के रवाना आता है

    छलक न जाए मिरा रंज मेरी आँखों से
    तुम्हें तो अपनी ख़ुशी को छुपाना आना है

    वो रोज़ भर के ख़लाई जहाज़ उड़ाते फिरें
    हमें भी रज के तमस्ख़ुर उड़ाना आता है

    पचास मील है ख़ुश्की से बहरिया-टाउन
    बस एक घंटे में अच्छा ज़माना आता है

    ब्रेक-डांस सिखाया है नाव ने दिल को
    हवा का गीत समुंदर को गाना आता है

    मुझे डीफ़ैंस की लिंगवा-फ़्रांका नईं आती
    तुम्हें तो सद्र का क़ौमी तराना आता है

    मुझे तो ख़ैर ज़मीं की ज़बाँ नहीं आती
    तुम्हें मिर्रीख़ का क़ौमी तराना आता है
    Read Full
    Idris Babar
    0 Likes
    दोस्त कुछ और भी हैं तेरे अलावा मिरे दोस्त
    कई सहरा मिरे हमदम कई दरिया मिरे दोस्त

    तू भी हो मैं भी हूँ इक जगह पे और वक़्त भी हो
    इतनी गुंजाइशें रखती नहीं दुनिया मिरे दोस्त!

    तेरी आँखों पे मिरा ख़्वाब-ए-सफ़र ख़त्म हुआ
    जैसे साहिल पे उतर जाए सफ़ीना मिरे दोस्त!

    ज़ीस्त बे-मा'नी वही बे-सर-ओ-सामानी वही
    फिर भी जब तक है तिरी धूप का साया मिरे दोस्त!

    अब तो लगता है जुदाई का सबब कुछ भी न था
    आदमी भूल भी सकता है न रस्ता मिरे दोस्त!

    राह तकते हैं कहीं दूर कई सुस्त चराग़
    और हवा तेज़ हुई जाती है अच्छा मिरे दोस्त!
    Read Full
    Idris Babar
    0 Likes
    एक दिन ख़्वाब-नगर जाना है
    और यूँही ख़ाक-बसर जाना है

    उम्र भर की ये जो है बे-ख़्वाबी
    ये उसी ख़्वाब का हर्जाना है

    घर से किस वक़्त चले थे हम लोग
    ख़ैर अब कौन सा घर जाना है

    मौत की पहली अलामत साहिब
    यही एहसास का मर जाना है

    किसी तक़रीब-ए-जुदाई के बग़ैर
    ठीक है जाओ अगर जाना है

    शोर की धूल में गुम गलियों से
    दिल को चुप-चाप गुज़र जाना है
    Read Full
    Idris Babar
    2 Likes
    टेंशन से मरेगा न कोरोने से मरेगा
    इक शख़्स तेरे साथ न होने से मरेगा
    Idris Babar
    27 Likes

Top 10 of Similar Writers