Jaun Elia

Top 10 of Jaun Elia

    मर चुका है दिल मगर ज़िंदा हूँ मैं
    ज़हर जैसी कुछ दवाएँ चाहिए

    पूछते हैं आप आप अच्छे तो हैं
    जी मैं अच्छा हूँ दुआएँ चाहिए
    Read Full
    Jaun Elia
    290 Likes
    सोचूँ तो सारी उम्र मोहब्बत में कट गई
    देखूँ तो एक शख़्स भी मेरा नहीं हुआ
    Jaun Elia
    535 Likes
    तुम हक़ीक़त नहीं हो हसरत हो
    जो मिले ख़्वाब में वो दौलत हो

    तुम हो ख़ुशबू के ख़्वाब की ख़ुशबू
    और इतने ही बेमुरव्वत हो

    किस तरह छोड़ दूँ तुम्हें जानाँ
    तुम मेरी ज़िन्दगी की आदत हो

    किसलिए देखते हो आईना
    तुम तो ख़ुद से भी ख़ूबसूरत हो

    दास्ताँ ख़त्म होने वाली है
    तुम मेरी आख़िरी मुहब्बत हो
    Read Full
    Jaun Elia
    306 Likes
    "रम्ज़"
    तुम जब आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे
    मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं
    मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें
    मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं

    इन किताबों ने बड़ा ज़ुल्म किया है मुझ पर
    इन में इक रम्ज़ है जिस रम्ज़ का मारा हुआ ज़ेहन
    मुज़्दा-ए-इशरत-ए-अंजाम नहीं पा सकता
    ज़िंदगी में कभी आराम नहीं पा सकता
    Read Full
    Jaun Elia
    7
    212 Likes
    ये ग़म क्या दिल की 'आदत है नहीं तो
    किसी से कुछ शिकायत है नहीं तो

    है वो इक ख़्वाब-ए-बे-ताबीर उस को
    भुला देने की नीयत है नहीं तो

    किसी के बिन किसी की याद के बिन
    जिए जाने की हिम्मत है नहीं तो

    किसी सूरत भी दिल लगता नहीं हाँ
    तो कुछ दिन से ये हालत है नहीं तो

    तेरे इस हाल पर है सब को हैरत
    तुझे भी इस पे हैरत है नहीं तो

    हम-आहंगी नहीं दुनिया से तेरी
    तुझे इस पर नदामत है नहीं तो

    हुआ जो कुछ यही मक़्सूम था क्या
    यही सारी हिकायत है नहीं तो

    अज़िय्यत-नाक उम्मीदों से तुझको
    अमाँ पाने की हसरत है नहीं तो

    तू रहता है ख़याल-ओ-ख़्वाब में गुम
    तो इसकी वज्ह फ़ुर्सत है नहीं तो

    सबब जो इस जुदाई का बना है
    वो मुझसे ख़ूबसूरत है नहीं तो
    Read Full
    Jaun Elia
    349 Likes
    मैं भी बहुत अजीब हूँ इतना अजीब हूँ कि बस
    ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं
    Jaun Elia
    145 Likes
    हम वो हैं जो ख़ुदा को भूल गए
    तुम मेरी जान किस गुमान में हो
    Jaun Elia
    558 Likes
    यूँ जो तकता है आसमान को तू
    कोई रहता है आसमान में क्या
    Jaun Elia
    162 Likes
    ये मुझे चैन क्यूॅं नहीं पड़ता
    एक ही शख़्स था जहान में क्या
    Jaun Elia
    502 Likes
    शायद मुझे किसी से मोहब्बत नहीं हुई
    लेकिन यक़ीन सब को दिलाता रहा हूँ मैं
    Jaun Elia
    832 Likes

Top 10 of Similar Writers