ये कोलाहल ख़मोशी बदज़बानी और
    अदब है बे-अदब तो कुछ नहीं होता
    Raushan miyaa'n
    0 Likes
    तुझे देख कर यार क्या होता है
    पता है तुझे सब पता होता है

    बहुत ख़ूब है ये तरीक़ा मगर
    परेशान करना बुरा होता है
    Read Full
    Raushan miyaa'n
    0 Likes
    ज़रा चुप हुआ तो सुनाई दिया
    हमें दिल-जलों ने जला ही दिया
    Raushan miyaa'n
    0 Likes
    चले मुस्कुरा कर हमें वो मना कर
    मना कर हमें वो चले मुस्कुरा कर

    हुआ फिर सितमगर मिरा फ़ेसबुक लव
    मिरा फ़ेसबुक लव हुआ फिर सितमगर

    मिरा खाया गोबर मुझे धौंस दे दी
    मुझे धौंस दे दी मिरा खाया गोबर

    भिगोया है बिस्तर कटी रात जूँ तूँ
    कटी रात जूँ तूँ भिगोया है बिस्तर
    Read Full
    Raushan miyaa'n
    0 Likes
    मिरे हर क़दम पर मिरी जाँ के दुश्मन
    मिरे हक़ में कोई अदालत नहीं है
    Raushan miyaa'n
    0 Likes
    दुश्मन भी है भाई अपना
    ऐसा कहता ये भारत है
    Raushan miyaa'n
    0 Likes
    कैसे ख़ामोश है तिरी महफ़िल
    कोई हाँ तो भरे कहानी है
    Raushan miyaa'n
    0 Likes
    फंकी ज़हर की मार गए हम
    कब जीते थे जो हार गए हम
    Raushan miyaa'n
    1 Like
    तेज़ रफ़्तार के जहाँ में मैं
    ऐसे चलता हूँ जैसे नाव चले
    Raushan miyaa'n
    0 Likes
    तिरे इश्क़ मे हो गया इतना पागल
    भुला बैठा दुनिया जहाँ सारा पागल
    Raushan miyaa'n
    1 Like

Top 10 of Similar Writers