Raushan miyaa'n

Raushan miyaa'n

@raushan-miyaan

Raushan miyaa'n shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Raushan miyaa'n's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

3

Content

79

Likes

7

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal
तुम अलग हो यार उन सब बाक़ियों से
इश्क़ तुम से है था मतलब बाक़ियों से

तेरे दीवाने का आशिक़ का तिरे यूँ
मुख़्तलिफ़ क्यूँ फ़ैसला रब बाक़ियों से
Read Full
Raushan miyaa'n
आइना देख ख़ुद से कहता हूँ
तू करेगा बराबरी तू मेरी
Raushan miyaa'n
ना-समझ है अभी बे-ख़बर है अभी
शाम होने को है दो-पहर है अभी
Raushan miyaa'n
काट दी बिजली मिरे घर की यक़ीनन
चाल फिर कोई अज़ीज़ा चल रहा है
Raushan miyaa'n
पियूँ हराम कि तो फिर हराम अच्छा है
वगरना कौन सा मुफ़्ती को जाम अच्छा है
Raushan miyaa'n
बद-ज़बाँ को पता नहीं होता
चीखने से भला नहीं होता
Raushan miyaa'n
इक लड़की के चक्कर में मिरी रातें काली होती थी
फ़ीलिंग सच्ची होती थी बस चैटिंग जाली होती थी
Raushan miyaa'n
बद-दुआ काम कर गई आख़िर
मेरी साँसें ठहर गई आख़िर
Raushan miyaa'n
यूँ तलब है हमें आपकी रात में
इक मुसाफ़िर को जूँ रौशनी चाहिए
Raushan miyaa'n
चार सौ से पाँच सौ क्या हो गए
आप जैसे आज राजा हो गए
Raushan miyaa'n
हम जहाँ बैठ जाते है रौशन मियाँ
लोग उठ जाते है हम उठाते नहीं
Raushan miyaa'n
पहन हिजाब कहूँ क्या हिजाब में लागे
हिसाब आग लगे फिर किताब में लागे

बदल गई है तिरी चाल क्या हुआ था शब
पिघल गया था लगे शेर ख़्वाब में लागे
Read Full
Raushan miyaa'n
हाल-ए-दिल रौशन भला क्या होता है
पूछ लेने से बुरा क्या होता है
Raushan miyaa'n
तुझे देख कर यार क्या होता है
पता है तुझे सब पता होता है

बहुत ख़ूब है ये तरीक़ा मगर
परेशान करना बुरा होता है
Read Full
Raushan miyaa'n
मोहब्बत में ग़ालिब कि रौशन मियाँ हम
हुए यार अल्ताफ़ हाली है जैसे
Raushan miyaa'n
ज़रा चुप हुआ तो सुनाई दिया
हमें दिल-जलों ने जला ही दिया
Raushan miyaa'n
रौशन आग़ाज़-ए-इश्क़ है ये इक तरफ़ा चाहत होगी ही
महबूब अगर अच्छा है तो खोने की दहशत होगी ही

इस बे-ग़ैरत दुनिया में इक मुफ़्लिस उम्मीद लगा बैठा
हो देर भले साहिब लेकिन अल्लाह की रहमत होगी ही
Read Full
Raushan miyaa'n
ज़रा सी बात को ऐसे कहेगी
हो जाऊँगा बहन हैरान जैसे
Raushan miyaa'n
घर-घर कि फोड़ मटकी माखन को खा गया
देखो सखी सयाना मुँह धो कर आ गया
Raushan miyaa'n
हम ऐसे है रौशन मियाँ ढूँढने
चले आज फिर आशियाँ ढूँढने
Raushan miyaa'n

LOAD MORE