नहीं मिलता अगर वो है
    नहीं जाता असर वो है

    कई आँखें बुझी उस में
    बहुत ज़्यादा कहर वो है

    Vinod Ganeshpure
    1 Like

    रन राज सिंहासन शिवा का यूँ सजा
    मरती ख़ुशी से थी सभी उस पे प्रजा

    Vinod Ganeshpure
    1 Like

    वो गले से यूँ लगा कर छोड़ जाता
    ज़िंदगी में यूँ ख़ुशी का मोड़ आता

    Vinod Ganeshpure
    1 Like

    दिल मोहब्बत अभी नहीं करता
    है अकेला अभी कहीं मरता

    Vinod Ganeshpure
    1 Like

    जो यही है फ़ैसला तेरा अगर है
    है जिधर तू फिर सफ़र मेरा उधर है

    Vinod Ganeshpure
    1 Like

    तेरी बातें भूलें कैसे
    यादें तेरी जो आती हैं

    Vinod Ganeshpure
    1 Like

    कहीं कुछ अता पता नहीं
    मिरा यार लापता नहीं

    Vinod Ganeshpure
    1 Like

    इसी बात से वो डरा है कहीं
    ख़बर यूँ उड़ाई गई है कहीं

    Vinod Ganeshpure
    1 Like

    पेट है तो भूख है हालात भी है
    ज़िंदगी है कर्म है बारात भी है

    Vinod Ganeshpure
    2 Likes

    समझ तो यही है अभी तक
    उलझना नहीं है कभी भी

    Vinod Ganeshpure
    1 Like

Top 10 of Similar Writers