किसी की मुस्कुराहट और हँसी का
मैं कायल हो चुका हूँ इक परी का
जगह दी है मुझे लोगों के दिल में
बड़ा उपकार है इस शाइरी का
न जाने कौन सा पल आख़िरी हो
न जाने क्या भरोसा ज़िंदगी का
यहाँ सब अपना अपना देखते हैं
यहाँ कोई नहीं होता किसी का
बड़ी शिद्दत से दिल तोड़ा है तुमने
सिला अच्छा दिया है आशिक़ी का
हमीं ने देर कर दी देखने में
बहुत नज़दीक था रस्ता ख़ुशी का
समझ में आ रही है ज़िंदगी अब
समय जब हो चला है वापसी का
सभी का हाथ है पीछे हमारे
मुहब्बत शुक्रिया बेहद सभी का
जो इतना पास आती जा रही हो
बड़ा अफ़सोस होगा दिल्लगी का
Read Full