हम जिस्म तुम उसास अभी कल की बात है
दोनों की इक थी प्यास अभी कल की बात है
फ़ुर्क़त में ख़्वाब हो गए सब रेज़ा रेज़ा पर
सब पूरे थे क़यास अभी कल की बात है
हालत से बे-ख़बर हो तुम अब पर ये याद है
हम कितने थे शनास अभी कल की बात है
अब हाल पूछने भी नहीं आते तुम मगर
हम थे दवा की आस अभी कल की बात है
हमसे बिछड़ के अब कहाँ गुम रहती हो तुम्हें
पर इसका था हिरास अभी कल की बात है
अंजान बनके भी नहीं टकराते हो गए
हम इतने बे-शनास अभी कल की बात है
कब की है घटना पूछते हो जानते हुए
ये घटना रू-शनास अभी कल की बात है
Read Full