मोहब्बत के सफ़र में ऐसा भी रस्ता पड़ेगा
कि जिस पर तुमको रोकर ही सही चलना पड़ेगा
जो सौदेबाज़ी करते फिर रहे हो तुम दिलों की
यही सौदा तुम्हें इक दिन बहुत महँगा पड़ेगा
नये लड़के मोहब्बत करने की सोची है तुमने
तो आओ देख लो इस हाल में जीना पड़ेगा
जवानी कैरियर माँ-बाप ये सब भूल जाओ
मोहब्बत के लिए अब इतना तो खोना पड़ेगा
बता देता हूँ मैं तुमको मोहब्बत करने की शर्त
ये टूटा - फूटा सा घर है यहीं रहना पड़ेगा
तू जाते जाते कोई तो वजह मुझको बता जा
किसी ने पूछा गर तो कुछ तो बतलाना पड़ेगा
बहुत तकलीफ़ है इस बात से मुझको कि उसको
मेरे होते हुए भी ग़ैर का होना पड़ेगा
Read Full