"जन्मदिन मुबारक"
दिन ये सोने से, रातें ये रंगीन मुबारक
ऐ मेरी साँसों की रवानी
तुझको तेरा जन्मदिन मुबारक
भवरें मुस्काएँ, फूलों की डाली-डाली हँसें
जब तू मुस्काए, तेरे होंठों की लाली हँसें
मेरा कत़्ल करे, तेरे नैन कजरारे काले
मजरूह हुए ना जाने कितने मतवाले
तुझको ये बहारें शौकीन मुबारक
ऐ मेरी तसव्वुर की रानी
तुझको तेरा जन्मदिन मुबारक
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Vikas Sangam
our suggestion based on Vikas Sangam
As you were reading Birthday Shayari